facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

IIFA Awards 2023: ‘दृश्यम 2’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म, आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन सर्वश्रेष्ठ कलाकार

Last Updated- May 28, 2023 | 3:46 PM IST
IIFA Awards 2023

अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) में अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया। आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन को क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।

हिंदी फिल्मों का यह सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार समारोह हर साल किसी विदेशी स्थल पर आयोजित किया जाता है। इस साल इसे एतिहाद एरिना में आयोजित किया गया जो यास द्वीप पर यास बे वाटरफ्रंट का हिस्सा है।

फिल्म ‘दृश्यम 2’ इसी नाम की मलयालम फिल्म का रीमेक है। इसे सर्वश्रेष्ठ ‘एडेप्टेड स्टोरी’ का पुरस्कार भी मिला। आलिया भट्ट ने इस साल पुरस्कार समारोह में शिरकत नहीं की। उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनकी अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

वहीं, रितिक रोशन को एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। किरदार निभाने का मौका देने के लिए निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री का शुक्रिया अदा करते हुए रोशन ने कहा, ‘‘ मैं कई वर्षों से वेधा को जी रहा हूं। यह सब यहीं अबू धाबी में शुरू हुआ। मैंने वेधा के किरदार की शूटिंग यहीं से शुरू की थी। ऐसा लगता है कि मेरे लिए जीवन चक्र पूरा हुआ।’’

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिव’ ने इस साल सबसे अधिक पुरस्कार अपने नाम किए। फिल्म के लिए श्रेया घोषाल को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका, अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक, अमिताभ भट्टाचार्य को सर्वश्रेष्ठ गीतकार और मौनी रॉय को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। अभिनेता अनिल कपूर को फिल्म ‘जुगजग जीयो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला।

अभिनेता आर. माधवन को बतौर निर्देशन उनकी पहली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। परवेज शेख और जसमीत रीन ने ‘डार्लिंग्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक कहानी का पुरस्कार जीता। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान को फिल्म ‘कला’ सर्वश्रेष्ठ ‘डेब्यू’ (पर्दापण) अभिनेता का पुरस्कार मिला। उन्होंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के अभिनेता शांतनु माहेश्वरी के साथ यह पुरस्कार साझा किया। अभिनेत्री खुशाली कुमार को ‘धोखा अराउंड द कॉर्नर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘डेब्यू’ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। समारोह में संगीतकार ए. आर. रहमान ने आइफा पुरस्कार में सिनेमा जगत के जाने माने कलाकार कमल हासन को ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा’ पुरस्कार से सम्मानित किया। हासन ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘मैं सिनेमा में जन्मा और सिनेमा में ही पला-बढ़ा हूं। मैं पिछले साढ़े तीन दशक से इसका हिस्सा हूं। फिर भी मुझे हमेशा लगता है कि मुझे अभी और बहुत कुछ करना है। मुझे वापस जाकर अभी और काम करना है।’’ समारोह में सलमान खान, वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडीज, नोरा फतेही और रकुल प्रीत सिंह ने अपनी प्रस्तुतियों से चार चांद लगाए। खान ने ‘आज की पार्टी’, ‘सिटी मार’, ‘आजा सोनिये’ और ‘जुम्मे की रात’ है जैसे गीतों पर प्रस्तुति दी। वहीं, वरुण धवन ने बॉलीवुड निर्देशकों-संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी और करण जौहर की फिल्मों के लोकप्रिय गीतों पर प्रस्तुति देकर सिनेमा में उनके योगदान को सम्मान दिया। नोरा फतेही ने गुजरे जमाने के गीत ‘लैला ओ लैला’, ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ जैसे गीतों पर प्रस्तुति दी। ‘आइफा अवॉर्ड्स एंड वीकेंड’ का आयोजन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, अबू धाबी (डीसीटी अबू धाबी) और मिरल के सहयोग से किया गया।

First Published - May 28, 2023 | 3:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट