facebookmetapixel
Gold-Silver Price: सोना-चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सर्राफा व्यापारियों को सताने लगी कारोबार ठप होने की आशंकादावोस में ट्रंप का बड़ा दावा: ग्रीनलैंड हमारा इलाका, अमेरिका ही कर सकता है सुरक्षा₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया

पीएम इंटर्नशिप का स्वतंत्र मूल्यांकन हो: संसदीय समिति

इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 25 के बजट अनुमानों में 2,000 करोड़ रुपये आबंटित किए गए थे, जो संशोधित अनुमानों में 380 करोड़ रुपये था।

Last Updated- July 31, 2025 | 10:27 PM IST
Application for Prime Minister Internship Scheme has started, so many lakh youth will get the opportunity, apply like this प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन शुरू, इतने लाख युवाओं को मिलेगा मौका, ऐसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) में हाशिए पर मौजूद और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यार्थियों के मानदंडों में रियायतों व पारदर्शिता के लिए नियमित अंतराल पर स्वतंत्र मूल्यांकन किए जाने की आवश्यकता है। यह सुझाव संसद की वित्त मामलों की स्थायी समिति ने सदन में गुरुवार को पेश अपनी रिपोर्ट में दिया।

सांसद भर्तृहरि की अध्यक्षता वाली समिति ने रिपोर्ट में कहा कि अभी भी समावेशिता, निगरानी, हितधारक भागीदारी और इंटर्नशिप के बाद के परिणाम की चुनौतियां कायम हैं और इससे पीएमआईएस की बजट दक्षता प्रभावित हो रही है।

समिति ने इंटर्नशिप योजना में एसएमई, स्टार्टअप और क्षेत्रीय साझेदारों की क्षेत्रवार समावेशिता और भौगिलिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 25 के बजट अनुमानों में 2,000 करोड़ रुपये आबंटित किए गए थे, जो संशोधित अनुमानों में 380 करोड़ रुपये था। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यह धनराशि प्राथमिक चरण के लिए पर्याप्त है, लेकिन विस्तार के लिए वित्तीय जरूरतों का गतिशील पुनर्मूल्यांकन महत्त्वपूर्ण है।’

संसद की स्थायी समिति ने इंटर्नशिप से रोजगार तक की परिवर्तन दर की निगरानी और ट्रैकिंग के लिए मजबूत प्रणाली बनाने के महत्त्व पर जोर दिया, जो इस योजना की सफलता का प्रमुख संकेतक होगा। समिति ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत नियमित सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को पूरी तरह से बाहर रखा जाना अनुचित है। इसका कारण यह है कि ऐसे कई लोगों को समर्थन की आवश्यकता होती है।

संसदीय समिति ने भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के मामलों में देरी से निपटने के लिए उच्च प्राथमिकता वाले मामलों के त्वरित निपटान प्राधिकरणों की स्थापना करने की सिफारिश की है।

इसने न्यायिक प्रक्रियाओं में सुधार के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल की संभावना तलाशने, निजीकृत सेवा केंद्रों की सफलता का लाभ उठाने और राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का भी आह्वान किया।

First Published - July 31, 2025 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट