MAT CBT 2023 Admit Card: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2023) मई के पहले सेशन के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार एग्जाम के एडमिट कार्ड को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA MAT) की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
MAT 2023 एग्जाम की हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड पता होना चाहिए।
MAT CBT 2023 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड में देख लें ये जरूरी बातें:
MAT CBT परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अपना नाम, एग्जाम सेंटर, एग्जाम डेट और अन्य विवरण को ध्यान से देख लें। कुछ भी गड़बड़ मिलने पर AIMA को जरूर सूचित करें।
बता दें कि AIMA MAT CBT Session 1 की परीक्षा 14 मई 2023 को होगी। परीक्षा सीमित शहरों में आयोजित की जाएगी।
वहीं, मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट मई 2023 का दूसरा सत्र का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 04 जून को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं।
MAT 2023 Score: क्यों होता है ये टेस्ट?
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (AIMA MAT) एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जो देश के टॉप बिजनेस स्कूलों/कॉलेजों में एमबीए और संबद्ध कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए साल में में चार बार आयोजित की जाती है। AIMA MAT की परीक्षा फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। जो इस परीक्षा को पास करते हैं वह उम्मीदवार देश के टॉप बिजनेस स्कूलों/कॉलेजों में एमबीए और संबद्ध कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। बता दें कि इसका एग्जाम पेपर बेस्ड टेस्ट, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरनेट बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित किया जाता है। उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार किसी भी मोड में एग्जाम दे सकते हैं।