JEE Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Admit Card 2023 और एग्जाम सिटी को लेकर एक जरूरी सूचना अपनी आधिकारिक साइट पर साझा की है। जो स्टूडेंट्स इस साल NTA JEE Exam 2023 देने वाले हैं और अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे है, वो इस नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
बता दें कि NTA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए वीडियो जो JEE (मुख्य) – 2023 सेशन 2 के सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड (JEE Admit Card 2023) जारी होने की तारीख पर अंदरूनी जानकारी होने का दावा करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी की है।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक, एजेंसी ने ऐसे दावों को दावों को फर्जी बताया है। साथ ही NTA ने छात्रों और उनके अभिभावकों से निवेदन किया है कि इस तरह की फर्जी खबरों से सावधान रहे और न ही यूट्यूब चैनलों पर शेयर होने वाले ऐसे वीडियो के बहकावे में बिल्कुल न आएं। इसके अलावा NTA ने स्टूडेंट्स से कहा है कि सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारियों के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट-jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर ही जाएं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए, यहां क्लिक करें
इसके अलावा, सिटी इंटिमेशन स्लिप या JEE (मुख्य) – 2023 सेशन 2 के एडमिट कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नंबर 011-40759000 पर ही संपर्क करें। साथ ही उम्मीदवार jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं।
ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक NTA सेशन-2 को एडमिट कार्ड मार्च के चौथे सप्ताह में जारी करने हैं। इस साल जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होनी हैं, जिसकी वजह से उम्मीदवार अपना एग्जाम सिटी डिटेल्स जानना चाहते हैं, जिससे कि वो अपने ट्रैवल प्लानिंग कर सकें। हालांकि, NTA ने अभी तक एग्जाम सिटी डिटेल्स को लेकर कोई आधिकारिक सूचना शेयर नहीं की है। बता दें कि जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को होंगी।
इसके अलावा, JEE एडवांस 2023 का आयोजन IIT Guwahati द्वारा 4 जून को कराया जाएगा। ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, जेईई एडवांस के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे और 4 मई 2023 तक खत्म हो जाएंगे।