facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्साSEBI vs Jane Street: सेबी का जेन स्ट्रीट को और डेटा देने से इनकार, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोNifty 50 कंपनियों की आय में गिरावट, EPS ग्रोथ रेट 4 साल में सबसे कमRSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हराया

Covid-19: पांच देश घूमकर आए हर यात्री की जांच

चीन के अलावा सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, कोरिया, थाईलैंड, जापान से होकर आने वाले यात्रियों का कोरोना ​ने​गेटिव होना जरूरी

Last Updated- January 02, 2023 | 10:29 PM IST
Covid-19: Investigation of every passenger who visited five countries
PTI

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि दूसरे देशों में जहां अधिक कोरोना (Covid-19) के मामले मिल रहे हैं वहां के जरिए भारत आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, कोरिया, थाईलैंड और जापान जैसे देश जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं वहां से आने वाले किसी भी देश के यात्रियों से यात्रा से 72 घंटे पहले की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मांगी है। आदेश 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव लव अग्रवाल ने नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल को पत्र लिखकर कहा है, ‘किसी भी भारतीय हवाईअड्डे पर आने से पहले उनके मूल देशों के बावजूद ऊपर उल्लिखित देशों के माध्यम से यात्रियों को स्थानांतरित करने पर भी लागू होगा।’ इन देशों में बढ़ते कोरोना के मामले ने भारत में भी खतरे की घंटी बजा दी है। राज्यों ने किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारी करने और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का जायजा लेने के लिए कमर कस ली है।

विमानन उद्योग का मानना ​​है कि कोविड-19 परीक्षण फिर से शुरू करने का निर्णय निराशाजनक और पीछे हटने वाला कदम है। इंटरनैशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के एशिया-प्रशांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष फिलिप गोह ने कहा, ‘तीन साल पहले शुरू हुए कोविड-19 से अब हम एक अलग स्थिति में हैं। हमारे पास चिकित्सा उपचार मौजूद हैं। टीकाकरण का स्तर ऊंचा है। सरकारों को विज्ञान और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए।’

गोह ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के अनुभव से पता चला है कि यात्रा प्रतिबंध या परीक्षण आवश्यकताएं अप्रभावी हैं। उन्होंने कहा, ‘ये काफी निराशाजनक है कि सरकारों ने कोई सबक नहीं सीखा और फिर से प्रतिबंध लगाना जारी कर दिया है। परीक्षण आवश्यकताओं का यात्रा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है क्योंकि लोग परीक्षण से बचने की प्रवृत्ति रखते हैं।’

यह भी पढ़ें: ‘कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी’

प्रतिबंधों का सामना कर रहे इनमें से कई देश पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया की यात्रा के लिए लोकप्रिय केंद्र हैं। यह न्यूजीलैंड, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया के लिए यात्री ले जाते हैं। उदाहरण के लिए 2019 में 15 लाख यात्रियों में से 90 फीसदी ने भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए सीधी उड़ानें नहीं ली थीं। भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वाले करीब 30 फीसदी यात्री सिंगापुर के रास्ते गए थे। अनिवार्य परीक्षण के अलावा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले भी कहा था कि एक उड़ान में कुल यात्रियों में से 2 फीसदी हवाई अड्डे पर आने पर एक रैंडम टेस्ट से गुजरेंगे।

First Published - January 2, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट