facebookmetapixel
सोने-चांदी ने फिर बनाया नया हाई, MCX पर गोल्ड की कीमत ₹1.17 लाख के पारभारत के अमीरों की रफ्तार किसी से कम नहीं, लग्जरी और विदेशी निवेश में टॉप परट्रंप और नेतन्याहू गाजा युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत, हमास से 72 घंटे में बंधकों को रिहा करने को कहाएक क्रेडिट कार्ड से दूसरे का बिल कैसे चुकाएं? जानें आसान और सुरक्षित तरीकेपीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया, कहा- दीर्घकालिक शांति के लिए व्यावहारिक रास्ताएनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेटNew Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, जानिए आप पर कैसे होगा असरडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार; कंज्यूमर ड्यूरबल और मेटल शेयर चमके

आयुर्वेद भारत में सबसे लोकप्रिय: 45.5% शहरी लोग करते हैं इसका इस्तेमाल

95% ग्रामीण और 96% शहरी लोग आयुष के बारे में जानते हैं

Last Updated- June 13, 2024 | 9:21 PM IST
Ayush

भारत में पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का चलन काफी मजबूत है। आयुष (Ayush) – आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, सोवा-रिग्पा और होम्योपैथी – इन छह प्रमुख चिकित्सा पद्धतियों का देशभर में खूब इस्तेमाल होता है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में करीब 46% ग्रामीण और 53% शहरी लोगों ने बीमारियों से बचाव या इलाज के लिए किसी न किसी आयुष पद्धति का सहारा लिया। इनमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय आयुर्वेद है। ग्रामीण क्षेत्रों में 40.5% और शहरों में 45.5% लोगों ने इलाज के लिए आयुर्वेद को चुना।

एक सर्वे को मुताबिक, पिछले एक साल में आयुष का इस्तेमाल करने वालों ने कई कारण बताए। इनमें सबसे अहम रहीं – आयुर्वेद जैसी पारंपरिक दवाओं का ज्यादा कारगर होना, इनके कम साइड इफेक्ट्स होना, मरीज की जरूरत के हिसाब से इलाज मिलना और पहले के अच्छे अनुभव।

सर्वे में ये भी पता चला है कि भारत में 15 साल से ज्यादा उम्र के करीब 95% ग्रामीण आयुष के बारे में जानते हैं, जबकि शहरों में ये आंकड़ा 96% है। इतना ही नहीं, सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण और शहरी भारत में क्रमशः 79% और 80% घरों में कम से कम एक व्यक्ति को औषधीय पौधों और घरेलू दवाओं की जानकारी है।

सरकारी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में करीब 24% घरों में कम से कम एक व्यक्ति को लोक चिकित्सा या लोकल इलाज पद्धतियों की जानकारी है। ये जानकारी राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) द्वारा July 2022 से June 2023 तक कराए गए पूरे भारत में आयुष को लेकर किए गए पहले सर्वे का हिस्सा है।

ये सर्वे राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (NSS) के 79वें दौर का हिस्सा था। इस सर्वेक्षण में पूरे देश को कवर किया गया था, जिसमें 181,298 घरों से जानकारी जुटाई गई थी, जिनमें 104,195 ग्रामीण क्षेत्रों और 77,103 शहरी क्षेत्रों के घर शामिल थे।

First Published - June 13, 2024 | 9:13 PM IST

संबंधित पोस्ट