facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

फैसले से कड़वा हुआ चीनी मिलों का मुंह

Last Updated- December 07, 2022 | 10:00 AM IST

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उप्र चीनी मिल एसोसिएशन की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें गन्ने के राज्य द्वारा प्रस्तावित मूल्य (सैप)2007-08 को चुनौती दी गई थी।


न्यायालय ने गन्ने के राज्य संभावित मूल्य को 125-130 रुपये प्रति क्विंटल पर बरकरार रखा। पिछले साल नवंबर में पीठ ने इसकी अंतरिम राशि 110 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की थी, लेकिन अब इसमें 15 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा कर दो महीने के अंदर इसे लागू करने का निर्देश दिया गया है।

यह न्यायालय का अंतिम निर्णय है। उद्योग के जानकारों ने बताया कि जब यह प्रस्तावित दर 110 रुपये थी, तब चीनी मिलों को 8,211 करोड़ रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब जब प्रस्तावित मूल्य 125 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, चीनी मिलों को 125 करोड रुपये अतिरिक्त देने होंगे। लेकिन एक बात तय है कि फिलहाल चीनी मिलें इस बोझ को सहने की स्थिति में नही हैं।

राज्य संचालित बहुत सारी चीनी मिलों के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में मंदी की हालत में रहे। बजाज हिन्दुस्तान को 6.60 प्रतिशत का घाटा हुआ और यह 163.35 रुपये पर बंद हुआ, जबकि बलरामपुर को 5.29 प्रतिशत का झटका लगा और यह 76.15 रुपये पर बंद हुआ। त्रिवेणी इंजीनियरिंग पिछले बंद से 2.83 प्रतिशत लुढ़का और 84.10 रुपये पर बंद हुआ। 2007-08 के मौसम में मिलों ने सैप पर गन्ने की पेराई को नामंजूर कर दिया था और जब न्यायालय ने अंतरिम मूल्य निर्धारित किया, तब जाकर वे राजी हुए थे।

110 रुपये प्रति क्विंटल के प्रस्तावित मूल्य पर इन मिलों को अक्टूबर-दिसंबर और जनवरी-मार्च की तिमाही में लाभ भी हुआ। त्रिवेणी इंजीनियरिंग को जनवरी-मार्च की तिमाही में 34.28 करोड़ का मुनाफा हुआ था, जबकि बजाज हिन्दुस्तान को समान अवधि में 43.03 करोड़ का मुनाफा हुआ था। न्यायालय के हालिया निर्णय से इन चीनी मिलों की आमदनी पर असर पड़ेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि 125 रुपये के प्रस्तावित मूल्य पर चीनी मिलों को आगामी तिमाही में घाटा सहना पड़ सकता है।

First Published - July 8, 2008 | 4:57 AM IST

संबंधित पोस्ट