facebookmetapixel
बारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफा

छात्रों को स्थानीय जानकारी देने की योजना

Last Updated- December 08, 2022 | 10:40 AM IST

देश के बी स्कूलों का शैक्षणिक ढर्रा जल्द ही बदलेगा। अब बी-स्कूल भी पाठयक्रमों में स्थानीय वित्तीय मॉडलों और केस स्टडी को महत्व देने की योजना बना रहे हैं।


अब तक प्रबंधन संस्थान मुख्यत: पश्चिमी देशों के मॉडलों के अनुभव पर ही चलते आए हैं। रिचर्ड आईवी स्कूल ऑफ बिजनेस में असोसिएट प्रोफेसर और आईएसबी में विजिटिंग फैकल्टी चार्ल्स धनराज ने बताया, ‘ज्यादातर वित्तीय मॉडल और केस स्टडी पश्चिमी एमएनसी के अनुभवों पर ही आधारित हैं।

इन्हें भारतीय उदाहरणों से बदले जाने की जरूरत है।’उन्होंने कहा कि भारतीय विकास की कहानी में ऐसे कई उदाहरण मिलेंगे जो पूरी दुनिया को दिए जा सकते हैं। प्रबंधन स्कूल अगर संभव हो तो ऐसे स्थानीय उदाहरणों का चयन कर सकते हैं जिनसे छात्रों को समझने में आसानी रहे।

उन्होंने कहा कि जोर इस बात पर रहेगा कि छात्र अनुभवों के साथ सीख सकें। उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय प्रबंधन स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों को मार्गदर्शकों के साथ विचारों और जानकारियों के आदान प्रदान के लिए एक सेमेस्टर साथ में बिताना होगा।

इसके लिए विदेशों में सेंटर बनाए जा सकते हैं और ठीक इसके उलट विदेशी शिक्षकों और छात्रों को भी भारत में आकर ऐसी जानकारियां लेनी होंगी।

इस सम्मेलन में यह निर्णय भी लिया गया कि विभिन्न संस्थानों से पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए हर 6 महीने में खास कार्यक्रम तैयार किए जाएं। इन छात्रों की पहचान एक विशेष चुनाव पैनल के जरिए की जाएगी।

First Published - December 21, 2008 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट