facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

राष्ट्रपति ने ‘ऑनलाइन गेमिंग (प्रोत्साहन और विनियमन) विधेयक, 2025’ को दी मंजूरी

भारत में 45 करोड़ लोग ऑनलाइन मनी गेम्स से प्रभावित हैं और इससे मध्यमवर्गीय परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Last Updated- August 22, 2025 | 9:49 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को ‘ऑनलाइन गेमिंग (प्रोत्साहन और विनियमन) विधेयक, 2025’ को मंजूरी दे दी। संसद के दोनों सदनों से पहले ही पारित इस विधेयक का उद्देश्य ई-स्पोर्ट्स और सामाजिक गेम्स को बढ़ावा देना है, जबकि पैसे वाले ऑनलाइन गेम्स यानी ऑनलाइन सट्टा, ताश के खेल, फैंटेसी स्पोर्ट्स और लॉटरी जैसे खेलों पर पूरी तरह रोक लगाना है।

क्या हैं मुख्य प्रावधान?

🔹 क्या है ‘ऑनलाइन मनी गेम’?
ऐसे ऑनलाइन गेम जिनमें पैसे, दांव या जमा राशि के साथ भाग लिया जाता है और बदले में पैसे या अन्य लाभ की उम्मीद होती है। यह खेल कौशल, संयोग या दोनों पर आधारित हो सकते हैं।

🔹 ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स को वैध खेल गतिविधि माना गया है। इसमें वे खेल शामिल होंगे जो:

  • शारीरिक या मानसिक दक्षता व रणनीतिक सोच पर आधारित हों 
  • जिनमें कोई दांव या इनाम न हो
  • केवल प्रवेश शुल्क के आधार पर खेले जाएं
  • शैक्षिक और मनोरंजन की दृष्टि से बनाए गए हों

Also Read: Income Tax Act, 2025 को राष्ट्रपति की मंजूरी; 1961 के पुराने कानून की जगह लेगा नया सरल कानून

किन खेलों पर प्रतिबंध?

  • ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स
  • पोकर, रम्मी जैसे ताश के खेल
  • ऑनलाइन सट्टा और बेटिंग
  • ऑनलाइन लॉटरी

दंड का प्रावधान:

  • ऐसे गेम्स को प्रदान या संचालित करने पर 3 साल तक की जेल या 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना, या दोनों
  • प्रचार/विज्ञापन करने पर 2 साल तक की जेल या 50 लाख रुपये तक जुर्माना, या दोनों
  • जांच अधिकारी को बिना वारंट तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी का अधिकार
  • विदेशी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी यह कानून लागू होगा
  • बैंक व फिनटेक कंपनियों को निर्देश कि वे इन प्लेटफॉर्म्स के लिए फंड ट्रांसफर की सुविधा ना दें

Also Read:  29 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन की यात्रा पर रहेंगे PM मोदी, SCO और भारत-जापान शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

विधेयक को पेश करते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया था कि भारत में 45 करोड़ लोग ऑनलाइन मनी गेम्स से प्रभावित हैं और इससे मध्यमवर्गीय परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने संसद में कहा कि ये विधेयक न केवल डिजिटल सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा, बल्कि युवाओं में बढ़ती लत, मानसिक तनाव, परिवारिक कलह और साइबर अपराध पर भी रोक लगाएगा। यह विधेयक नवाचार और आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। ‘ऑनलाइन गेमिंग (प्रोत्साहन और विनियमन) विधेयक, 2025’ भारत को सुरक्षित डिजिटल स्पेस प्रदान करने और अनियंत्रित ऑनलाइन जुए पर रोक लगाने के उद्देश्य से बनाया गया है। यह कानून जहां ई-स्पोर्ट्स जैसे वैध गेमिंग विकल्पों को बढ़ावा देगा, वहीं लाभ के लोभ में चलने वाले घातक मनी गेम्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त करेगा।

First Published - August 22, 2025 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट