facebookmetapixel
₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्ताव

निर्यातकों को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाना चाहिए

Last Updated- December 09, 2022 | 10:21 PM IST

निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार के वित्तीय और मौद्रिक उपायों को लेकर ज्यादातर निर्यातकों और उनके संगठनों ने निराशा जताई है। लेकिन कुछ लोग इन उपायों को विशेष व्यावहारिक उपायों के रूप में देख रहे हैं।


आर्थिक मंदी की वजह से संपन्न देशों में मांग में कमी आई है और ऐसे में सरकारी मदद काफी अहम हो सकती है। लेकिन यह भी सही है कि भारतीय निर्यातकों के लिए लेनदेन खर्च भ्रष्टाचार के कारण ऊंचाई पर बना हुआ है और सरकार इसे लेकर ज्यादा गंभीर नहीं दिख रही है।

इसके अलावा निर्यातकों के संगठन भी इसे उठाए जाने में संकोच कर रहे हैं। इसके बजाय उन्होंने बड़ा तर्क दिए बगैर अधिक वित्तीय लाभ की बात की है। सरकार ने डीईपीबी दरों को फिर से तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है जिनमें नवंबर में कटौती की गई थी।

सरकार ने शुल्क वापसी दरों को भी बहाल कर दिया है जिसमें रुपये में गिरावट आने के बाद अगस्त में कमी की गई थी। टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड के तहत अवरुद्ध रकम जारी करने के लिए जरूरी कोष, डीम्ड एक्सपोट्र्स रिफंड, सेंट्रल टैक्स रिफंड और मार्केट डेवलपमेंट असिस्टेंस उपलब्ध हैं।

श्रम आधारित क्षेत्रों के लिए निर्यात उधारी की ब्याज दरों को कम किया गया है और ब्याज दर की रियायत प्राप्त करने के लिए अवधि में इजाफा किया गया है।

उत्पाद शुल्क में छूट, अप्रयुक्त सेनवैट क्रेडिट की वापसी, शुल्क वापसी, शुल्क छूट आदि ऐसी स्कीमें हैं जो पूर्व में चुकाए गए शुल्क की वापसी से जुड़ी हैं।

ये छूटवापसी कम से कम परेशानी के स्वत: प्राप्त हो जाती हैं। सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि सीमा शुल्क अधिसूचनाओं और प्रक्रियाओं का विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) प्रावधानों और वाणिज्य मंत्रालय की घोषणा पर सही असर पड़े।

ईपीसीजी योजना के तहत अधिसूचना एफटीपी शर्तों के बिल्कुल विपरीत वित्त मंत्रालय की अनुबंध शर्तों का एक शानदार उदाहरण है। वाणिज्य मंत्री यह कह चुके हैं कि ईपीसीजी योजना के तहत शुल्क भुगतान के लिए डीईपीबी जैसे डयूटी क्रेडिट का उपयोग किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा था कि सभी ईडीआई बंदरगाहों को एकल बंदरगाह के समान समझा जाएगा और इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज मैसेज के जरिये एडवांस अथॉराइजेशन और ईपीसीजी स्कीम ईडीआई-आधारित होंगी। वित्त मंत्रालय द्वारा इन वादों पर अमल किया जाना अभी बाकी है।

वित्त मंत्रालय ने 2001 में जारी किए गए अनुपूरक निर्देशों के मैनुअल को भी अभी संशोधित नहीं किया है। कुछ लाइसेंसिंग अधिकारियों ने निर्यात से संबंधित मेट रिसीट जैसे दस्तावेज की मांग करनी शुरू कर दी है।

अधिकारी शिपिंग बिल और बैंक सर्टिफिकेट की प्रतियों की मांग करते हैं जबकि आधिकारिक रूप से सिर्फ चार्टर्ड अकाउंटेंट सर्टिफिकेट सौंपे जाने की जरूरत है। इन सभी समस्याओं को तभी दूर किया जा सकेगा जब हमारे अंदर भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए एक मजबूत इच्छा जाग्रत हो।

First Published - January 18, 2009 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट