facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

नेक्सा एवरग्रीन मामले में ED का 24 ठिकानों पर छापा

कंपनी पर गुजरात के छोलेरा में सस्ते फ्लैटों और भूखंड की पेशकश कर 62,000 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।

Last Updated- June 12, 2025 | 11:08 PM IST
Enforcement Directorate
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को नेक्सा एवरग्रीन परियोजना से जुड़े 2,700 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले की जांच के लिए राजस्थान और गुजरात के 24 ठिकानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। 

सूत्रों के मुताबिक, ‘ईडी ने नेक्सा एवरग्रीन के खिलाफ राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईसीआईआर दर्ज की है। उन्होंने गुजरात के धोलेरा में जमीन के भूखंडों और अधिक रिटर्न का लालच देकर निवेशकों से 2,700 करोड़ रुपये की ठगी की। निदेशालय के अधिकारियों ने सीकर, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनू और अहमदाबाद में 24 स्थानों पर छापेमारी की।’

कंपनी पर गुजरात के छोलेरा में सस्ते फ्लैटों और भूखंड की पेशकश कर 62,000 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है। कंपनी ने जहां निवेशकों को जमीन नहीं दी थी वहां उनके निवेश पर ऊंचा रिटर्न देने का आश्वासन दिया था। हालांकि, शुरू में कुछ लोगों को जमीन दे दी मगर बाद में पता चला कि यह धोखाधड़ी है, जिसके बाद निवेशकों को ठगे जाने का अहसास हुआ।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कंपनी ने भ्रामक वादे कर निवेशकों से करीब 2,700 करोड़ रुपये ठग लिए थे।राजस्थान के सीकर के निवासी सुभाष बिजारणिया और रणवीर बिजारणिया इस कंपनी  के  प्रवर्तक हैं। 

First Published - June 12, 2025 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट