facebookmetapixel
Stock Market: नए ​शिखर को छूकर लौटे इंडेक्स, लगभग सपाट रहा बाजारEditorial: IMF की रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूतबैंकों की कमाई बढ़ी, लेकिन चुनौतियां अब भी बरकरारनई नीति-निर्माण व्यवस्था: समिति आधारित शासन का नया दौर शुरूMF डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए SEBI लाया नया इंसेंटिव स्ट्रक्चर, महिलाओं और B-30 शहरों के निवेशक लाने पर मिलेगा एक्स्ट्रा कमीशनICICI Prudential AMC IPO: इंतजार खत्म, इस दिन लॉन्च होगा आईपीओ; 1.2 अरब डॉलर जुटाने की योजनाअब आसानी से मिलेगा फंसा हुआ पैसा! RBI जल्द लाएगी बिना दावे वाली संपत्तियों के लिए इंटीग्रेटेड पोर्टलTCS और SAP के बीच हुई 5 साल की डील, क्लाउड और AI ऑपरेशंस पर फोकसSmall Cap Fund: क्या वाकई में स्मॉलकैप बहुत छोटे है? फंड्स ने ₹30,000 करोड़ के शेयर खरीदेमोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स ने प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में रखा कदम, लाएगा ₹3,000 करोड़ का नया फंड

नेक्सा एवरग्रीन मामले में ED का 24 ठिकानों पर छापा

कंपनी पर गुजरात के छोलेरा में सस्ते फ्लैटों और भूखंड की पेशकश कर 62,000 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।

Last Updated- June 12, 2025 | 11:08 PM IST
Enforcement Directorate
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को नेक्सा एवरग्रीन परियोजना से जुड़े 2,700 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले की जांच के लिए राजस्थान और गुजरात के 24 ठिकानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। 

सूत्रों के मुताबिक, ‘ईडी ने नेक्सा एवरग्रीन के खिलाफ राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईसीआईआर दर्ज की है। उन्होंने गुजरात के धोलेरा में जमीन के भूखंडों और अधिक रिटर्न का लालच देकर निवेशकों से 2,700 करोड़ रुपये की ठगी की। निदेशालय के अधिकारियों ने सीकर, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनू और अहमदाबाद में 24 स्थानों पर छापेमारी की।’

कंपनी पर गुजरात के छोलेरा में सस्ते फ्लैटों और भूखंड की पेशकश कर 62,000 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है। कंपनी ने जहां निवेशकों को जमीन नहीं दी थी वहां उनके निवेश पर ऊंचा रिटर्न देने का आश्वासन दिया था। हालांकि, शुरू में कुछ लोगों को जमीन दे दी मगर बाद में पता चला कि यह धोखाधड़ी है, जिसके बाद निवेशकों को ठगे जाने का अहसास हुआ।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कंपनी ने भ्रामक वादे कर निवेशकों से करीब 2,700 करोड़ रुपये ठग लिए थे।राजस्थान के सीकर के निवासी सुभाष बिजारणिया और रणवीर बिजारणिया इस कंपनी  के  प्रवर्तक हैं। 

First Published - June 12, 2025 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट