facebookmetapixel
अमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीबBusiness Standard BFSI Summit 2025Orkla India का IPO आज से खुला, जानिए कितना है GMP और कितनी तेजी दिखा रहा है बाजार₹83 का ये सस्ता शेयर देगा 40% रिटर्न! Q2 में मुनाफा 58% उछला, ब्रोकरेज ने कहा – ‘BUY’₹800 वाला शेयर चढ़ेगा ₹860 तक! HDFC Securities के एनालिस्ट ने चुने ये 2 तगड़े स्टॉक्स

ATVM से खरीद सकेंगे ट्रेन की टिकट; अब घंटों लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं

Last Updated- December 11, 2022 | 3:28 PM IST

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब टिकट खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं रहेगी। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने देश के कई रेलवे स्टेशनों पर ATVM (Automatic Ticket Vending Machine) मशीन लगा दी है। इस नई मशीन के जरिए अब यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जो यात्री ट्रेन के सेकेंड क्लास कोच में सफर करना चाहते हैं वह अब इस एटीवीएम मशीन से कुछ मिनटों में ही टिकट निकाल सकेंगे। साथ ही आप इस मशीन से प्लेटफॉर्म टिकट भी ले सकते हैं।

रेलवे के ATVM कार्ड से जुड़ी जानकारी
 
आपको बता दें कि रेलवे की इस नई सर्विस से आप स्मार्ट कार्ड के साथ-साथ कैश और यूपीआई के जरिए भी टिकट खरीद पायेंगे। एटीवीएम कार्ड से टिकट खरीदने के लिए आपको सबसे पहले टिकट काउंटर से ATVM स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। फिर इस कार्ड को आप मेट्रो कार्ड की तरह रिचार्ज करा सकेंगे। 

इस कार्ड के बनने से आपको सेकेंड क्लास कोच की टिकट नहीं लेनी पड़ेगी क्योंकि आपके ट्रेन सफर का किराया आपके एटीवीएम कार्ड से ही कटेगा।

जानिए एटीवीएम मशीन से टिकट निकालने का प्रोसेस:

•    एटीवीएम से टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले एटीवीएम मशीन के पास जाना होगा।
•    आपको जिस स्टेशन की टिकट खरीदनी है, उस स्टेशन का मैप या उसका नाम लिखना होगा।
•    आप ट्रेन की जिस क्लास में सफर करना चाहते हैं, उस क्लास को चुनना होगा।
•    अब आपको अपनी ट्रेन टिकट का किराया देना होगा। जिसके लिए आपको स्क्रीन पर 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। आप यूपीआई से भी पेमेंट कर सकते हैं और कैश से भी।
•    यदि आप अपने स्मार्ट कार्ड से टिकट की पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको स्मार्ट कार्ड का ऑप्शन चुनना होगा फिर मशीन पर कार्ड रखने वाले सेंसर पर कार्ड रखना होगा।
•    मशीन आपके कार्ड से खुद किराये का पैसा काट लेगी।इसके बाद आपको अपनी ट्रेन की टिकट मिल जाएगी।

First Published - September 18, 2022 | 9:00 AM IST

संबंधित पोस्ट