facebookmetapixel
Adani Stock: 20% रिटर्न दे सकता हैं एनर्जी शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें; स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन से बढ़ेगा मुनाफा‘लॉयल्टी’ बन रही भारत के डिजिटल पेमेंट की नई करेंसी, हर 5 में से 1 लेनदेन का जरिया बनीFY26 में 6.8% से ज्यादा रह सकती है भारत की GDP ग्रोथ: BFSI समिट में बोले सीईए अनंत नागेश्वरनवैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की रफ्तार 6.8% पर नहीं रुकेगी: RBI डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताCoal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, ₹10.25 के डिविडेंड का किया ऐलानLenskart IPO: चीन के सस्ते माल को चुनौती देने वाली भारतीय कंपनीAdani Group: 14% तक उछले अदाणी ग्रुप के शेयर! क्या फिर लौट आया वो सुनहरा दौर?Suzlon: मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर का मूड सुधरा, 4% से ज्यादा उछला; 15 दिसंबर को नए CFO संभालेंगे कमानकभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानीकैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV Kamath

ATVM से खरीद सकेंगे ट्रेन की टिकट; अब घंटों लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं

Last Updated- December 11, 2022 | 3:28 PM IST

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब टिकट खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं रहेगी। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने देश के कई रेलवे स्टेशनों पर ATVM (Automatic Ticket Vending Machine) मशीन लगा दी है। इस नई मशीन के जरिए अब यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जो यात्री ट्रेन के सेकेंड क्लास कोच में सफर करना चाहते हैं वह अब इस एटीवीएम मशीन से कुछ मिनटों में ही टिकट निकाल सकेंगे। साथ ही आप इस मशीन से प्लेटफॉर्म टिकट भी ले सकते हैं।

रेलवे के ATVM कार्ड से जुड़ी जानकारी
 
आपको बता दें कि रेलवे की इस नई सर्विस से आप स्मार्ट कार्ड के साथ-साथ कैश और यूपीआई के जरिए भी टिकट खरीद पायेंगे। एटीवीएम कार्ड से टिकट खरीदने के लिए आपको सबसे पहले टिकट काउंटर से ATVM स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। फिर इस कार्ड को आप मेट्रो कार्ड की तरह रिचार्ज करा सकेंगे। 

इस कार्ड के बनने से आपको सेकेंड क्लास कोच की टिकट नहीं लेनी पड़ेगी क्योंकि आपके ट्रेन सफर का किराया आपके एटीवीएम कार्ड से ही कटेगा।

जानिए एटीवीएम मशीन से टिकट निकालने का प्रोसेस:

•    एटीवीएम से टिकट खरीदने के लिए सबसे पहले एटीवीएम मशीन के पास जाना होगा।
•    आपको जिस स्टेशन की टिकट खरीदनी है, उस स्टेशन का मैप या उसका नाम लिखना होगा।
•    आप ट्रेन की जिस क्लास में सफर करना चाहते हैं, उस क्लास को चुनना होगा।
•    अब आपको अपनी ट्रेन टिकट का किराया देना होगा। जिसके लिए आपको स्क्रीन पर 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। आप यूपीआई से भी पेमेंट कर सकते हैं और कैश से भी।
•    यदि आप अपने स्मार्ट कार्ड से टिकट की पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको स्मार्ट कार्ड का ऑप्शन चुनना होगा फिर मशीन पर कार्ड रखने वाले सेंसर पर कार्ड रखना होगा।
•    मशीन आपके कार्ड से खुद किराये का पैसा काट लेगी।इसके बाद आपको अपनी ट्रेन की टिकट मिल जाएगी।

First Published - September 18, 2022 | 9:00 AM IST

संबंधित पोस्ट