facebookmetapixel
33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाSugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरारDouble Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32%, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई घटकर 1.33% पर आईटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्मानाNephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटसकेंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्नडॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दामWakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयर

ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय अपनी सुरक्षा और स्कूटर के प्रदर्शन पर दे रहेंं हैं ध्यान

Last Updated- December 11, 2022 | 4:26 PM IST

एक सर्वे से यह पता चला है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाओं के कारण इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों के बीच सुरक्षा और प्रदर्शन चिंता का प्रमुख विषय है।
सर्वे में कहा गया है कि इन कारणों के चलते ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की अपनी योजना को टाल देते हैं। ऑनलाइन मंच लोकलसर्किल के सर्वे के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सुरक्षा और प्रदर्शन के बारे में अनिश्चिता इस साल अगस्त में बढ़कर 32 प्रतिशत हो गई। एक साल पहले के इसी महीने में यह केवल दो प्रतिशत थी।
सर्वे में 292 से अधिक जिलों में 11,000 से अधिक ग्राहकों की राय ली गई है। इसमें 47 प्रतिशत लोग पहली श्रेणी के 33 प्रतिशत दूसरी श्रेणी के शहर से हैं। सर्वे में भाग लेने वाले शेष 20 प्रतिशत लोग तीसरी और चौथे श्रेणी के शहरों और ग्रामीण इलाकों से हैं। सर्वे के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं ग्राहकों के लिए चिंता का प्रमुख विषय है। कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों में हाल में आग लगने की घटनाएं सामने आई है जिसके लिए कंपनियों ने बैटरी विनिर्माताओं को जिम्मेदार ठहराया है।
सर्वे में पाया गया कि कई लोग ई-स्कूटर खरीदने के इच्छुक तो हैं लेकिन सुरक्षा और प्रदर्शन को लेकर उनकी चिंता बढ़ रही है। सर्वे में भाग लेने वाले 11,000 लोगों में से केवल एक प्रतिशत ने ही अगले छह माह के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बनाई है। इसके अलावा 32 प्रतिशत लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की सुरक्षा और प्रदर्शन के बारे में आश्वस्त नहीं हैं, जबकि दो प्रतिशत को लगता है कि इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर एक रुझान बना है, जो ज्यादा टिकेगा नहीं।
सर्वे में यह तथ्य भी सामने आया है कि लोग ईवी खरीदने को लेकर ज्यादा इच्छुक नहीं हैं। 31 प्रतिशत परिवार इलेक्ट्रिक वाहन नहीं चलाते हैं। नौ प्रतिशत का कहना है कि उनके पास पहले से वाहन है और उनकी दोपहिया खरीदने की योजना नहीं है।

First Published - August 22, 2022 | 7:05 PM IST

संबंधित पोस्ट