facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

आईपीएल पर पिल पड़े दर्शक

Last Updated- December 05, 2022 | 10:43 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट ने उम्मीद के मुताबिक भारतीय टीवी दर्शकों पर भी जादू करना शुरू कर दिया है।


उसका पहला मैच देखने के लिए ही दर्शक टीवी सेट्स के आगे टूट पड़े और प्रसारणकर्ता सोनी के वारे न्यारे हो गए।शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेंगलुरु में शुक्रवार को हुए पहले मैच में विजय माल्या की टीम रॉयल चैलेंजर्स को मात देकर पहली जीत हासिल की, तो सोनी भी अव्व्ल नंबर हो गया।


दरअसल सोनी सैटमैक्स रात 8 से 11 बजे के बीच सबसे ज्यादा दर्शक बटोरने में कामयाब रहा और टेलीविजन रेटिंग यानी टीआरपी के मामले में पहले नंबर पर आ गया।इस चैनल को आम दिनों में जितने लोग देखते हैं, उनकी तादाद में शुक्रवार को 7 गुना बढ़ोतरी हो गई। पिछले शुक्रवारों से तुलना करें, तो दर्शकों के मामले में चैनल की हिस्सेदारी उस दिन 16.8 फीसदी रही।


टीवी दर्शकों का रिकॉर्ड रखने और विश्लेषण करने वाली ऑडियंस मेजरमेंट ऐंड एनालिटिक्स के मुताबिक सेटमैक्स की बाजार हिस्सेदारी शुक्रवार को 2.1 फीसदी रहती है। लेकिन पिछले शुक्रवार जी को 7 फीसदी, स्टार प्लस को 4.6 फीसदी और 9 एक्स को 2 फीसदी दर्शक ही नसीब हो पाए।सोनी सेटमैक्स के मनोरंजन चैनल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को भी 1.8 फीसदी दर्शक ही मिले।

First Published - April 21, 2008 | 12:54 AM IST

संबंधित पोस्ट