facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

टीओटी में होंगे यूपी के राजमार्ग

Last Updated- December 12, 2022 | 2:21 AM IST

सड़कों के मुद्रीकरण के अभियान के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल ऑपरेट ट्रांसफर (टीओटी) मॉडल पर  एक और दौर की पेशकश की तैयारी शुरू कर दी है।  प्राधिकरण ने टीओटी ठेकों पर निजी कारोबारियों को पेशकश करने के लिए इस तरह के छठे दौर की सड़क खंडों का मूल्यांकन करने के लिए सलाहकार फर्म माजार्स की नियुक्ति की है।
इस बार उत्तर प्रदेश की परियोजनाओं की पेशकश होगी, जहां अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने वाले हैं। इन सड़क खंडों में आगरा बाईपास और झांसी-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड शामिल हैं।
परियोजनाओं को दो खंडों में समाहित किया जाएगा। इन ठेकों की भी पेशकश पहले के टीओटी दौर की तरह होगा, जिसमें बोली के वक्त कोई आधार मूल्य नहीं होगा।
पिछले दौर में आधार मूल्य तय करने की प्रक्रिया खत्म कर दी गई थी, क्योंकि प्राधिकरण ने पाया कि कोविड-19 महामारी के कारण कुछ कंसेसनायर इन खंडों को टोल एवं रखरखाव हेतु लेने के लिए बड़ी धनराशि की प्रतिबद्धता करने को लेकर अनिच्छुक हैं।
एनएचएआई ने समय समय पर कॉन्ट्रैक्ट आवंटित करने के लिए आवेदन प्रस्ताव (आरएफपी) जारी किए हैं, जिसमें मुद्रीकरण के टीओटी मॉडल के तहत विभिन्न राजमार्गों का टोलिंग, परिचालन और रखरखाव किया जाना था।
टीओटी संपत्ति रिसाइकल कार्यक्रम है, जिसमें पहले से परिचालन वाले राष्ट्रीय राजमार्गों को परिचालन के लिए निजी इकाइयों को दीर्घावधि ठेके पर दिया जा रहा है।
टीओटी में टोल कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 20 साल है, जिसमें कंसेसनायर को उस खंड का रखरखाव व परिचालन करना है। कंसेसनायर को इसके बदले टोल संग्रह और उपभोग शुल्क वसूलने का अधिकार 20 साल के लिए होगा, जो एनएच शुल्क नियमों में तय शुल्क दरों के मुताबिक होगा।
प्राधिकरण ने टीओटी मॉडल के तहत अब तक 17,000 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। हाल के टीओटी के पांचवें दौर में एनएचएआई को आरक्षित मूल्य से 600 करोड़ रुपये ज्यादा की बोली मिली थी।
पांचवें दौर के टीओटी में अदाणी और डीपी जैन शीर्ष बोलीकर्ता के रूप में उभरे, जिसमें गुजरात के 2 खंडों की पेशकश की गई थी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3 अगस्त, 2016 को एनएचएआई को सरकारी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के मुद्रीकरण के लिए अधिकृत किया था, जो परिचालन में हैं और कम से कम 2 साल से उन सड़कों से टोल राजस्व आ रहा है।

First Published - July 27, 2021 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट