नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज घोषणा की है कि शमसाबाद स्थित ग्रीनफील्ड हैदराबाद एयरपोर्ट पर 23 मार्च से संचालन शुरू हो जाएगा।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘उस दिन और उसके बाद से पुराने हवाई हैदराबाद अड्डे से कमर्शियल आपरेशन बंद हो जाएंगे।’ नए हवाई अड्डे से व्यावसायिक उड़ानें 16 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी व्यवधानों के कारण इन्हें टालना पड़ा था।
उड़ानों का संचालन करने वाली कंपनियों ने एयरपोर्ट के डेवलपर्स को लिखा था कि वे पुराने एयरपोर्ट से कुछ तकनीकी सुविधाएं और उसके उपकरण को स्थानांतरित नहीं कर सकेंगे। इस तिथि को टालने में एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के कर्मचारी संगठनों के तीब्र विरोध की भी अहम भूमिका रही। इस विरोध में वामपंथी दल भी शामिल थे।
विरोध के परिणामस्वरूप नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल को संसद में यह घोषणा करनी पड़ी कि पुराने एयरपोर्टों पर कार्पोरेट जेटों, निजी चार्टर, रक्षा सेवाओं और आपातकालीन सेवाओं का संचालन जारी रहेगा।
नए हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाधी ने 14 मार्च को किया था। शमसाबाद में बने राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई यातायात का संचालन रविवार 23 मार्च को 0001 बजे से शुरू होगा।
14 मार्च को शमसाबाद के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण करने वाले जीएमआर समूह ने एक वक्तव्य में कहा था कि एयरपोर्ट हर तरह से तैयार है। उसमें कहा गया था कि कुछ एयरलाइंस ने नए एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कुछ और वक्त मांगा था।
जीएमआर ने कहा था, ‘उनके अनुरोध को ध्यान में रखते हुए हमने संचालन की तिथि कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दी थी। संचालन शुरू करने की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।’
जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जीएचआईएएल), जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ( 63 प्रतिशत), एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (13 प्रतिशत), आंध्रप्रदेश सरकार (13 प्रतिशत) मलेशियन एयरपोर्ट होल्डिंग बरहाद (11 प्रतिशत) का संयुक्त उपक्रम है।
जीएचएआईएल के मुताबिक इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट कोड ‘एचवाईडी’ अब पुराने हवाई अड्डे से लेकर 23 मार्च से राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दे दिया जाएगा। जीएचआईएएल ने कहा कि बेगमपेट एयरपोर्ट के संचालन के लिए लाइसेंस एएआई द्वारा कुछ संशोधनों के साथ ही निर्गत किए जाएंगे।
मुंबई हवाई अड्डा टाप पर
भारतीय हवाई यात्री एसोसिएशन ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 2007 का सार्वजनिक निजी साझेदारी वाला सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा करार दिया है।
एक विज्ञप्ति के मुताबिक एसोसिएशन की सूची में मुंबई हवाई अड्डे को लगातार दूसरे साल शीर्ष स्थान हासिल हुआ है। हवाई अड्डों की सूची एक सर्वे के आधार पर तैयार की गई है। मुंबई एयरपोर्ट भीड़ को देखते हुए सुविधाएं देने में भी सफल साबित हुआ है।