facebookmetapixel
ऑटोमैटिक वर्क परमिट हटाने पर H-1B परिवारों का गुस्सा, DHS के खिलाफ याचिकाDelhi Weather Update: बारिश के बावजूद राजधानी में घना कोहरा, प्रदूषण की स्थिति बिगड़ी; फ्लाइटों पर भी है असरGreenland row: ट्रंप का चेतावनी भरा बयान- अगर हम नहीं करेंगे, रूस या चीन कब्जा कर सकते हैंहोम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट

घट सकता है 67 लाख टन चावल उत्पादन

Last Updated- December 11, 2022 | 3:17 PM IST

आज जारी फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) के लिए कृषि उत्पादन के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार मौजूदा खरीफ सत्र में चावल उत्पादन पिछली समान अवधि की तुलना में 6.05 फीसदी कम 10.49 करोड़ टन होने की आशंका है। 

2021-22 खरीफ सत्र में रिकॉर्ड 11.17 करोड़ टन चावल का उत्पादन हुआ था।  यदि संख्या स्थिर रहती है तो यह 2020-21 के फसल वर्ष के बाद खरीफ सीजन दो वर्षों में सबसे कम चावल उत्पादन होगा। 

पूर्वी भारत के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सूखे के कारण उत्पादन में कमी आने की आशंका है और साथ ही कुछ अन्य राज्यों में प्रतिस्पर्धी फसलों की ओर स्थानांतरित होने से भी ऐसा हुआ है। सूखे के कारण न केवल उत्पादन में कमी आने की आशंका है, बल्कि पहले से ही कीमतों पर असर पड़ना भी शुरू हो गया है। कमी की संभावना को लेकर कीमतें बढ़ने लगी हैं। चावल के मामले में एक मात्र बचत अनुग्रह केंद्रीय पुल स्टॉक है जो 1 सितंबर को करीब 2.44 करोड़ टन था, जबकि 1 अक्टूबर को बफर करीब 1.02 करोड़ टन रहना चाहिए। 

इन स्टॉक में मिल मालिकों के पास पड़े 1.08 करोड़ टन बिना पिसाई वाले धान शामिल नहीं हैं। 

केंद्र ने कुछ सप्ताह पहले तेज कदम उठाते हुए पहले चावल की कुछ किस्मों पर 20 फीसदी शुल्क लगाया और फिर टूटे चावलों के निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। वित्त वर्ष 23 में भारत ने कुल मिलाकर करीब 2.1-2.2 करोड़ टन चावल का निर्यात किया था, जिसमें से करीब 1 करोड़ टन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसी बीच, चावल उत्पादन में गिरावट के परिणामस्वरूप 2022-23 की पहली अग्रिम अनुमान के अनुसार अब कुल खाद्यान्न उत्पादन भी पिछले खरीफ 15.60 करोड़ टन की तुलना में 3.9 फीसदी गिरकर 14.99 करोड़ टन होने की आशंका है। 

खरीफ की अन्य फसलों में, दाल का उत्पादन पिछले साल की तरह ही 83 लाख टन होने का अनुमान है। तिलहन का उत्पादन 2.35 करोड़ टन होने का अनुमान है जो पिछले साल के 2.38 करोड़ टन से 1.29 फीसदी कम है। गन्ना का उत्पादन 46.50 करोड़ टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष के 43.18 करोड़ टन से 7.60 फीसदी अधिक है। कपास का उत्पादन 3.49 करोड़ बेल्स (1 बेल बराबर 170 किलोग्राम) होने का अनुमान है जो पिछले खरीफ सत्र 3.12 करोड़ टन से 9.58 फीसदी अधिक है। 
पटसन का उत्पादन 1.09 करोड़ गांठ होने का अनुमान है जो पिछले साल के 1.03 करोड़ गांठ उत्पादन से 2.13 फीसदी कम है।

First Published - September 21, 2022 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट