facebookmetapixel
बाजार में 7 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट, ट्रंप टैरिफ से आईटी-फार्मा शेयर पस्तजुबिन गर्ग: एक आवाज जिसने बंटे हुए असम को जोड़ाITR फाइल की, लेकिन स्टेटस का पता नहीं? स्टेप-बाय-स्टेप समझें कैसे होगा चेकमहाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ से फसलों और जान-माल को बड़ा नुकसान, सरकार ने मुआवजा देने का किया ऐलान‘तथ्यहीन और निराधार’: नाटो प्रमुख के दावे को भारत ने खारिज कियाछमाही वित्तीय रिपोर्टिंग के पक्ष में इंडिया इंक, फंड मैनेजरों ने जताई कड़ी आपत्तिफेस्टिवल होम-लोन ऑफर: लंबी अवधि की बचत पर दें ध्यान, टीजर रेट से बचेंट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान का असर: निफ्टी फार्मा 2% गिराBAG कन्वर्जेंस का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा, ₹48.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्यदमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

Reasi terrorist attack: आतंकवादी हमले में 10 तीर्थयात्रियों की मौत; PM मोदी ने स्थिति का लिया जायजा

रियासी एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि आतंकवादियों की फायरिंग के कारण तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गई।

Last Updated- June 10, 2024 | 11:17 AM IST
Reasi Bus Attack

Reasi terrorist attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) के रियासी (Reasi) जिले में रविवार (9 जून) को आतंकवादियों ने एक बस पर हमला कर दिया जिसमें एक बच्चे समेत कम से कम 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह बस शिव खोड़ी गुफा मंदिर से माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी।

आतंकवादियों ने शाम 6:15 बजे रियासी में 53 सीटर बस पर घात लगाकर हमला किया, जिससे बस सड़क से उतरकर एक गहरी खाई में गिर गई।

रियासी एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया, “रियासी जिले के रंसू क्षेत्र से आ रही एक यात्री बस पर आतंकवादियों ने हमला किया। हमले के कारण ड्राइवर का कंट्रोल खो गया और बस पौनी के कांडा क्षेत्र में एक गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 33 अन्य घायल हो गए।”

पर्यटक बस पर हुए इस संदिग्ध आतंकी हमले ने 10 जुलाई 2017 को हुए एक समान घटना की याद दिला दी, जब गुजरात से अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर जम्मू और कश्मीर में हमला हुआ था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा, जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, और गुलाम नबी आज़ाद ने इस हमले की निंदा करते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

रियासी आतंकी हमले के ताज़ा अपडेट इस प्रकार हैं:

1) राष्ट्रपति मुर्मू ने इस कृत्य को “मानवता के खिलाफ अपराध” करार दिया और कड़ी निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, “जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकी हमले से मैं आहत हूं। यह जघन्य कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध है और इसे कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। राष्ट्र पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”

2) प्रधानमंत्री मोदी ने लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा को स्थिति पर निगरानी रखने और प्रभावित परिवारों को सभी संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

सिन्हा ने एक पोस्ट में कहा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया और मुझे स्थिति पर लगातार निगरानी रखने और परिवारों को सभी संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।”

लेफ्टिनेंट गवर्नर ने आगे कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया है और हमले के पीछे के लोगों को जल्द ही सजा दी जाएगी।

3) रियासी एसएसपी शर्मा ने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया जा चुका है और घायल तीर्थयात्रियों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार वे उत्तर प्रदेश से हैं।

4) केंद्रीय मंत्री के रूप में अपना पद ग्रहण करने के बाद अमित शाह ने हमले की निंदा करते हुए जोर देकर कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। शाह ने कहा कि उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिए एलजी सिन्हा और डीजीपी आरआर स्वैन से बात की है।

5) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की जांच की मांग करते हुए इस घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने कहा, “जम्मू और कश्मीर में कुछ तीर्थयात्रियों पर हुए हमले के बारे में सुना जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले की तुरंत जांच की जानी चाहिए। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।”

6) पहली बार सांसद बनी कंगना रनौत ने भी हमले की निंदा करते हुए मृतकों के लिए प्रार्थना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा, “मैं रियासी, जम्मू और कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करती हूं। मैं मृतकों के लिए प्रार्थना करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

7) इस बीच विपक्ष ने हमले के खिलाफ बोलते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “…यह शर्मनाक घटना जम्मू और कश्मीर में चिंताजनक सुरक्षा स्थिति की सच्ची तस्वीर है।”

8) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम अपने लोगों पर इस घृणित आतंकवादी हमले और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हैं…मोदी (अब एनडीए) सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्थिति लाने के सभी ढोंग खोखले लगते हैं।”

9) आतंकवादियों को निशाना बनाकर व्यापक अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर जम्मू और कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना, और सीआरपीएफ की एक संयुक्त ऑपरेशन मुख्यालय की तैनाती की गई है। आतंकवादियों के राजौरी, रियासी और पुंछ के ऊपरी क्षेत्रों में छिपे होने का संदेह है।

10) हमले में बाल-बाल बचे एक व्यक्ति ने बताया कि बस पर 25 से 30 गोलियां लगीं, जिसके बाद वह खाई में गिर गई। एक अन्य गवाह ने लाल मफलर में एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलीबारी करते देखा।

11) एसएसपी ने बताया कि शिव खोड़ी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट है। क्षेत्र की लगातार गश्त की जा रही है और ग्रामीण रक्षा गार्ड्स को फायरिंग का अभ्यास कराया जा रहा है।

12) रियासी समेत जम्मू संभाग के कई हिस्सों में आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कई प्रदर्शन किया गया है।

(एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के साथ)

First Published - June 10, 2024 | 11:17 AM IST

संबंधित पोस्ट