facebookmetapixel
Nephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटसकेंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्नडॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दामWakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरलCorona Remedies IPO की दमदार लिस्टिंग, कमजोर बाजार में ₹1,470 पर एंट्री; हर लॉट पर ₹5712 का मुनाफाMessi in Delhi Today: फुटबॉल के ‘गॉड’ मेसी के स्वागत से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जनएक साल में 44% तक रिटर्न! शेयरखान की BUY लिस्ट में ये 5 स्टॉक्सSydney’s Bondi Beach shooting: कौन हैं वे शूटर जिन्होंने हनुक्का उत्सव में फैलाई दहशत?

टिकाऊ यात्रा को समर्थन देने के लिए तैयार

Last Updated- December 11, 2022 | 11:13 PM IST

देश के करीब 79 प्रतिशत भारतीय यात्री उन तरीकों से यात्रा करना चाहते हैं जो स्थानीय समुदायों को आर्थिक और सामाजिक, दोनों तरीके से सकारात्मक रूप से फायदा पहुंचा सके और करीब 69 प्रतिशत यात्री, टिकाऊ पर्यटन के अनुभव के लिए ज्यादा जेब खर्च के लिए भी तैयार हैं। एयरबीएनबी और थिंक टैंक ‘इकॉनमिस्ट इम्पैक्ट’ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।
इस सर्वेक्षण में भारत सहित एशिया-प्रशांत क्षेत्र के नौ देशों के 4,500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। इकॉनमिस्ट इम्पैक्ट में पॉलिसी ऐंड इनसाइट की वरिष्ठ प्रबंधक प्रतिमा सिंह ने कहा, ‘महामारी के बाद पर्यटक अपनी यात्रा के विकल्पों और निर्णयों के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं।’ हमारे सर्वेक्षण के नतीजों से यह अंदाजा मिलता है कि हम एक रुझान देख रहे हैं कि जहां लोग अपनी यात्रा के फैसले को आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यावरण की दृष्टि से अधिक टिकाऊ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय समुदायों को इससे अधिक फायदा मिलने की उम्मीद है।’ महामारी और लॉकडाउन के बाद यात्रा का एक और प्रभाव, ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक और सामाजिक अवसर पर पड़ा है। शोध के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों की यात्रा में भी उभार देखा जा रहा है विशेष रूप से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में क्योंकि यात्री, यात्रा और रहने के नए तरीके की खोज के लिए ज्यादा खुले हैं। आगे भी, सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि 56 फीसदी से अधिक लोग पहले की तुलना में अधिक घरेलू यात्रा की योजना बना रहे हैं और उनका मकसद, अपने ही देश के भीतर पर्यटन स्थलों के लिए अपनी यात्रा बजट का अधिक आवंटन करना है।
सर्वेक्षण में शामिल 68 फीसदी लोगों ने कहा कि वे छुट्टियों में अपना आराम और लक्जरी छोडऩे के लिए तैयार हैं, अगर उनके कामों को स्थायी पर्यटन से मदद मिल सकती है और 64 फीसदी लोग छुट्टियोंवाली ऐसी जगहों को नजरअंदाज करने के लिए तैयार हैं जहां लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। शोध में यह पाया गया कि दो-तिहाई से अधिक भारतीयों का कहना है कि यह उनके लिए महत्त्वपूर्ण है कि वे स्थानीय लोगों के लिए एक सकारात्मक प्रभाव पैदा कर रहे हैं। करीब 58 फीसदी का कहना है कि वे पर्यटन में अधिक योगदान नहीं दे रहे हैं। भारत में 60 प्रतिशत से अधिक लोग इस बात को लेकर सचेत हैं कि स्थानीय समुदायों के आर्थिक सुधार की जरूरत है और वे कहां यात्रा करते हैं और वे अपना पैसा कैसे खर्च करते हैं, यह एक अहम कारक होगा।
करीब 67 प्रतिशत भारतीयों का कहना है कि वे इस बात को लेकर और अधिक सचेत हो जाएंगे कि वे जिन समुदायों के पास जा रहे हैं उनके लिए क्या अहम है और वे उनके लिए कैसे कोई योगदान दे सकते हैं। करीब 50 प्रतिशत से अधिक भारतीय यात्रियों का कहना है कि प्रौद्योगिकी संचालित समाधान, पर्यटन उद्योग को अधिक समावेशी बना सकता जिससेस्थानीय समुदायों को आर्थिक रूप से फायदा देने के लिए सक्षम बनाया जा सकता है। एयरबीएनबी इंडिया, दक्षिण पूर्व एशिया, हॉन्गकॉन्ग और ताइवान के महाप्रबंधक अमनप्रीत बजाज ने कहा, ‘लोग तेजी से अधिक विचारवान होते जा रहे है और और वे जिन समुदायों के पास जा रहे हैं उनके लिए कोई सकारात्मक योगदान देने के तरीके के बारे में सोच रहे हैं। हम अब ‘जागरूक यात्रा’ के एक नए रूप का उदय देख रहे हैं जो नए तरीकों से भारत भर के समुदायों को फायदा पहुंचाएगा।’
महामारी की वजह से लोग एकदूसरे से दूर हुए हैं और उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा है ऐसे में हमारे पास एक मौका है कि हम देश में पर्यटन के लिए एक सकारात्मक रास्ता अपनाएं। एयरबीएनबी सबके फायदे के लिए यात्रा में आई तेजी का लाभ उठाने के लिए समुदायों और सरकारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्थानीय लोगों के लिए समान आय के मौके तैयार करने और नए सामाजिक अनुभवों और सार्थक संपर्क जैसे दो महत्त्वपूर्ण पहलूउभरे हैं।

First Published - November 28, 2021 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट