facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

डिश टीवी के बोर्ड में पूर्व संयुक्त सचिव राकेश मोहन

Last Updated- December 11, 2022 | 5:11 PM IST

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव डिश टीवी इंडिया के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शुक्रवार को नियुक्त किया गया। मोहन की नियुक्ति को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व बोर्ड की नामांकन व पारिश्रमिक समिति ने मंजूरी दी।
प्रबंधन पर नियंत्रण के लिए बैंक और कंपनी के संस्थापक गोयल फैमिली के बीच संघर्ष चल रहा है। अभी येस बैंक के पास डिश टीवी की 24.7 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि पूर्व प्रवर्तकों के पास 5.9 फीसदी हिस्सेदारी है। मोहन की नियुक्ति पर कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी ली  जानी अभी बाकी है। येस बैंक का पिछले साल से एस्सेल समूह के साथ संघर्ष चल रहा है जब कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया।
बैंक ने इस प्रस्ताव पर ऐतराज जताया और कहा कि राइट्स इश्यू उसकी हिस्सेदारी पर असर डालेगा। बैंक ने पांच निदेशकों  को बोर्ड से हटाने की मांग की, जो गोयल के करीबी हैं। इनमें से जवाहर गोयल और अशोक कुरियन को क्रमश: प्रबंध निदेशक व निदेशक के तौर पर नया कार्यकाल देने से दो अलग-अलग मौकों पर इनकार किया गया। गोयल को लेकर प्रस्ताव पिछले महीने असाधारण आम बैठक में खारिज हुआ। कुरियन का नामांकन पिछले साल दिसंबर में आयोजित एजीएम में खारिज हुआ। गोयल ने बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अदालत ने बैंक के हक में फैसला दिया। पिछले महीने डिश टीवी के प्रबंध निदेशक के तौर  पर जवाहर गोयल की दोबारा नियुक्ति के प्रस्ताव के खिलाफ शेयरधारकों  के 78.9 फीसदी मत मिले। लेकिन गोयल डिश टीवी के बोर्ड में बने हुए हैं क्योंकि ​आटिकल ऑफ एसोसिएशन कहता है कि प्रवर्तक कंपनी के बोर्ड में नॉन-रिटायरिंग डायरेक्टर होंगे।

First Published - July 30, 2022 | 1:40 AM IST

संबंधित पोस्ट