facebookmetapixel
SEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तारक्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 50 साल: भारत में बदलाव और सुधार की कहानी 

रेलवे टिकट बुकिंग अब भी पहले से कम

Last Updated- December 11, 2022 | 7:47 PM IST

कोविड की लहर और मंदी से परेशान भारतीय रेलवे अब तक इससे उबर नहीं पाया है। रेल मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि यात्रियों द्वारा टिकट बुकिंग का कोविड से पूर्व का स्तर अब तक बहाल नहीं हो पाया है।
फरवरी में रेलवे को 41.3 करोड़ टिकट बुकिंग प्राप्त हुए जो पिछले वर्ष से 43 फीसदी अधिक है लेकिन यह फरवरी 2020 में मिले 67.5 करोड़ टिकट बुकिंग का 61 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक केवल फरवरी 2020 में ही एक महीने के भीतर रेलवे को 50 करोड़ से अधिक टिकट बुकिंग मिले थे।
वित्त वर्ष 2019-20 में रेलवे को उपनगरीय और गैर-उपनगरीय खंडों को मिलाकर 810.9 करोड़ बुकिंग मिले थे यानी हर महीने औसतन 67.5 करोड़ बुकिंग। 2020-21 में वार्षिक बुकिंग घटकर 125 करोड़ रह गया था। मासिक आधार पर इसका न्यूनतम स्तर 10.45 करोड़ रहा था।      
2020 के अप्रैल और मई में रेलवे सेवाएं पूरी तरह बंद थीं उसके आगामी महीनों भी बुकिंग गतिविधि धीमी रही।
2021-22 में फरवरी तक रेवले को 29.1 करोड़ औसत बुकिंग के साथ 320.4 करोड़ बुकिंग मिली है। बजट में मंत्रालय ने 859.4 करोड़ यात्रियों का वार्षिक लक्ष्य तय किया जिसे बाद में संशोधित कर उसे 353.3 करोड़ करना पड़ा।
आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले वित्त वर्ष के आरंभ के बाद के सात महीनों में यात्री मांग में करीब आठ गुने की वृद्घि हुई जो दूसरी लहर के बाद तेजी से नीचे आई। एक ओर जहां डेल्टा लहर के बाद सामान्य स्थिति बहाल होने पर टिकट बुकिंग में वृद्घि हुई वहीं जुलाई 2021 से फरवरी 2022 की अवधि का दो वर्ष पहले की समान अवधि से तुलना करने पर टिकट बुकिंग में एक बड़ा अंतर नजर आता है।
इस क्षेत्र के एक विशेषज्ञ ने पहचान जाहिर नहीं करने के अनुरोध के साथ कहा, ‘महामारी से पूर्व और मौजूदा आंकड़ों के बीच का अंतर निश्चित तौर पर चिंताजनक है। रेलवे की रिकवरी कई अन्य क्षेत्रों से धीमी है। एक ओर जहां व्यापार और कार्य संबंधी यात्रा और पर्यटन में कमी आई है वहीं मोटे तौर पर 80 फीसदी यात्री अनारक्षित खंडों और सामान्य वर्ग के होते हैं। यदि सामान्य खंड की आबादी यात्रा से दूरी नहीं बनाती तो टिकट बुकिंग में इतना बड़ा अंतर नहीं आता।’       
हालांकि, रेल मंत्रालय का मानना है कि वार्षिक रिकवरी उत्साहजनक है।
रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता गौरव कृष्ण बंसल ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘महामारी के दौरान ट्रेन सेवाएं थोड़े समय के लिए बाधित रहीं थी। विशेष तौर अनारक्षित वर्ग में ऐसा हुआ था। धीरे धीरे उन्हें दोबारा से बहाल किया जा रहा है। जैसे ही हम 100 फीसदी क्षमता पर लौट आएंगे वैसे ही यात्री बुकिंग की संख्या महामारी के पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी। आरक्षित वर्गों में हम नई सेवाएं शुरू कर रहे हैं जैसे कि 400 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इन सबके जरिये कुल मिलाकर यात्री क्षेत्र में हमें भारी इजाफे की उम्मीद है जिसकी झलकपिछले वर्ष के मुकाबले यात्री बुकिंग में आई 43 फीसदी की वृद्घि से मिलती है।’ 

First Published - April 18, 2022 | 1:39 AM IST

संबंधित पोस्ट