facebookmetapixel
रूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करें

निजी ट्रेन परिचालन : बोली दाता कर रहे शुल्क छूट की मांग

Last Updated- December 11, 2022 | 10:50 PM IST

देश में निजी ट्रेन चलाने वाले संभावित बोलीदाता इस कारोबार को व्यावहारिक बनाने के लिए परिचालन की कम लागत पर विचार कर रहे हैं। इस संबंध में जानकारी रखने वाले अधिकारियों के अनुसार रेल मंत्रालय ने यात्री टे्रनों के परिचालन के इरादे से एक बार फिर निविदा निकालने के लिए निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करना शुरू कर दिया है।
भागीदारी में उत्साह के अभाव की वजह से रेलवे बोर्ड द्वारा बोली का पहला दौर रद्द किए जाने के बाद यह विचार-विमर्श प्रासंगिक हुआ है। रेल मंत्रालय के समक्ष आए विवरणों में निजी क्षेत्र की चिंता के रूप में रेक, ढुलाई शुल्क और जरूरी आधार किराये की अधिक लागत का हवाला
दिया गया है। इस विचार-विमर्श से अवगत एक अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया ‘स्थिर और गतिमान रेक के लिए मौजूदा निर्धारित ढुलाई शुल्क निजी यात्री रेल परिचालन की व्यावहारिकता के लिए चिंता का विषय है। खड़ी हुई किसी रेक पर हर घंटे लगभग 180 रुपये प्रति कोच का स्थिर शुल्क लगाया जाता है, जबकि हर घंटे का मूविंग चार्ज शुल्क लगभग 800 रुपये प्रति कोच होता है। इन निजी ट्रेनों के लिए कम से कम स्थिर शुल्कमाफ किया जाना चाहिए और मूविंग चार्ज कम किया जाना चाहिए।’
अधिकारी ने कहा कि बर्थ के लिए न्यूनतम मूल किराया भी होता है, जिसका भुगतान रेलवे को किया जाएगा, भले ही ट्रेन चले या न चले। यह भी चिंता का विषय है। गैर-भेदभावपूर्ण आधार पर ट्रैक की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक तकनीकी विनियामक की मांग भी उठाई गई थी।
जुलाई 2020 में रेल मंत्रालय ने यात्री ट्रेन सेवाओं के परिचालन के लिए निजी भागीदारी की खातिर रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन आमंत्रित किया था। 151 आधुनिक ट्रेनों की शुरूआत के जरिये 109 मूल गंतव्य मार्गों को दायरे में लेने की योजना थी। यह अनुमान लगाया गया था कि इस परियोजना में लगभग 30,000 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी। भारतीय रेलवे नेटवर्क में यह इस तरह की पहली योजना थी। मार्गों को बोलीदाताओं द्वारा किए गए राजस्व हिस्सेदारी के वादे के आधार पर प्रदान किया जाना था।
अक्टूबर 2020 में मंत्रालय ने कहा था कि उसे 15 फर्मों से 12 समूहों के लिए 120 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें मेघा इंजीनियरिंग ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (एमईआईएल), साईनाथ सेल्स ऐंड सर्विसेज, आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी), जीएमआर हाईवे, वेलस्पन एंटरप्राइजेज, गेटवे रेल फ्रेट और क्यूब हाईवेज ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर-3 शामिल थे। मालेम्पति पावर, एलऐंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स, आरके एसोसिएट्स ऐंड होटलियर्स, कन्स्ट्रक्सिओंसी ऑक्सिलियर डी फेरोकैरिलेस, पीएनसी इन्फ्राटेक, अरविंद एविएशन तथा बीएचईएल ने भी योग्यता प्राप्त कर ली थी।
जुलाई 2021 तक यह स्पष्ट हो गया था कि सरकार द्वारा नियंत्रित आईआरसीटीसी और एमईआईएल ने ही वास्तव में बोली लगाई थी। इससे इन ट्रेनों के चलने की संभावनाओं पर खराब असर पड़ा। इस घटनाक्रम के एक करीबी सूत्र ने कहा कि ट्रेनों के परिचालन के अधिकार प्राप्त करने के लिए बोली गई राजस्व हिस्सेदारी में भी भारी असमानता थी, भले ही केवल दो ही बोलियां थीं। आखिर में रेलवे ने बोली के पहले दौर को रद्द कर दिया और दूसरी बोली का फैसला लिया।

First Published - December 15, 2021 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट