facebookmetapixel
DPDP Act: डिजिटल प्राइवेसी नियमों पर सरकार सख्त, अनुपालन समय घटाने पर विचारByju’s अल्फा से गायब करोड़ों! नई याचिका में रवींद्रन पर गंभीर आरोपEditorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीद

मनोरंजन क्षेत्र में पॉवर ग्रिड की पेशकश

Last Updated- December 05, 2022 | 10:44 PM IST

देश की सबसे बड़ी बिजली पारेषण कंपनी पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया अब फाइबर आप्टिक नेटवर्क के व्यवसाय में उतरने वाली है।


कंपनी ने पहली बार अपने इस नेटवर्क को मनोरंजन कंपनियों को देने की योजना बनाई है।पावर ग्रिड के एक अधिकारी ने कहा कि  हम आंध्र प्रदेश के साथ संयुक्त उद्यम बनाकर मनोरंजन के क्षेत्र में आने की योजना बना रहे हैं।


हम दो कंपनियों से बात कर रहे हैं, जिनके साथ बिजनेस की वास्तविक रूपरेखा तैयार किया जा सके। हालांकि उन्होंने कंपनियों का नाम बताने से इनकार किया है।


पॉवर ग्रिड अपने फाइबर नेटवर्क को टेलीविजन कांटेंट के लिए लीज पर देगी। अधिकारी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य है कि अपने फाइबर ऑप्टिक्स नेटवर्क भरपूर फायदा उठाया जाए। जबसे हमारे प्रमुख विद्युत पारेषण व्यवसाय का निवेश पर लाभ दर 14 प्रतिशत हुआ है, हम उम्मीद करते हैं कि अन्य व्यवसायों के साथ जुड़ने पर आमदनी बढ़ेगी।


इस संयुक्त उद्यम के व्यवहार में आने में अभी तीन से चार महीने का वक्त लगेगा। इसके बाद अन्य राज्यों में भी इसके विस्तार की योजना बनाई जाएगी। पॉवर ग्रिड केपास इस समय 20,000 किलोमीटर फाइबर ऑप्टिक्स नेटवर्क है।


कंपनी ने अपने बैंडविड्थ को भारती एयरटेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस और बीएसएनएल को लीज  पर दिया है।यह भी योजना बन रही है कि कंपनी अपने 20,000 से अधिक टांसमिशन टावर्स को सेलुलर और मनोरंजन कंपनियों को दिया जाए। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि हम अपने टॉवरों को किराए पर देने के लिए बड़ी दूरसंचार कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं।


कंपनी ने अपने दूरसंचार व्यवसाय से 2007-08 में 125 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है। यह 2006-07 के 77 करोड़ रुपये की आमदनी से 62 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आरपी सिंह ने हाल ही में कहा था कि हम 2010 तक दूरसंचार व्यवसाय से 300 करोड़ रुपये प्रतिसाल की आमदनी की योजना बना रहे हैं। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि राजस्व का बड़ा हिस्सा मनोरंजन और संचार व्यवसाय से आने वाला है।

First Published - April 21, 2008 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट