facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

दिल्ली में प्रदूषण का कहर; AQI 400 के पार…सांस लेना हुआ मुश्किल

दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में भी बढ़ा प्रदूषण। दिल्ली में AQI गंभीर श्रेणी में, जबकि इन शहरों में यह बढ़कर खराब श्रेणी में पहुंचा।

Last Updated- November 13, 2024 | 10:31 PM IST
Delhi Air Pollution

Delhi AQI Level: दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) का स्तर अब तेजी से बढ़ने लगा है। इस साल पहली बार आज राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इससे दिल्ली वालों को अब सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। हवा की गति कमजोर पड़ने और ठंड बढ़ने से आगे प्रदूषण के स्तर में और इजाफा हो सकता है।

दिल्ली में AQI पहुंचा 400 पार

दिल्ली में AQI का स्तर अब 400 पार कर गया है। ऐसा इस सीजन में पहली बार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)द्वारा रोजाना जारी होने वाले AQI बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में आज AQI का स्तर 418 दर्ज किया गया।

बता दें कि 400 से अधिक AQI को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। मंगलवार को दिल्ली का AQI 334 था। इस तरह मंगलवार की तुलना में बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण में 24 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है।

एनसीआर में भी बढ़ा प्रदूषण

दिल्ली के साथ ही आज एनसीआर के शहरों में भी प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ है। हालांकि इन शहरों में यह अभी गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचा। CPCB के आज के AQI बुलेटिन के मुताबिक एनसीआर के शहरों में सबसे अधिक प्रदूषण भिवाड़ी में 375 दर्ज किया गया।

नोएडा में यह मंगलवार के 222 से बढ़कर 359 दर्ज किया। गाजियाबाद में इस दौरान AQI 245 से बढ़कर 350, फरीदाबाद में 198 से बढ़कर 262 और गुरुग्राम में 219 से बढ़कर 321 दर्ज किया गया। एक दिन में इन शहरों का AQI खराब श्रेणी से बढ़कर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है।

दिल्ली में इस मौसम का पहला घना कोहरा, आईजीआई एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य

दिल्ली में इस साल बुधवार को इस मौसम में पहली बार घना कोहरा छाया और दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य हो गई। कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों के मार्ग परिवर्तित करने पड़ गए।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई, जबकि विभिन्न स्थानों पर ‘रनवे विजुअल रेंज’ 125 से 500 मीटर के बीच रही। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 92 प्रतिशत दर्ज की गई।

First Published - November 13, 2024 | 7:28 PM IST

संबंधित पोस्ट