facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

दिल्ली से मेरठ अब सिर्फ 40 मिनट में, पीएम मोदी ने किया नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन

नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज की शुरुआत के साथ दिल्ली-मेरठ के बीच कनेक्टिविटी को नया मुकाम मिला है।

Last Updated- January 05, 2025 | 2:47 PM IST
Delhi-Ghaziabad-Meerut Namo Bharat RRTS corridor
Delhi-Ghaziabad-Meerut Namo Bharat RRTS corridor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली को 12,200 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी। उन्होंने नमो भारत कॉरिडोर के न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक 13 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया। यह हाई-टेक ट्रेन शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी।

इसके साथ ही, पीएम मोदी ने जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क तक नए मेट्रो कॉरिडोर का भी उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से दिल्ली और एनसीआर के लोगों की यात्रा और भी आसान और तेज़ होगी। नमो भारत ट्रेन और मेट्रो के ये नए कॉरिडोर क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम माने जा रहे हैं।

नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज की शुरुआत के साथ दिल्ली-मेरठ के बीच कनेक्टिविटी को नया मुकाम मिला है। अब तक साहिबाबाद से मेरठ के बीच 42 किलोमीटर लंबा रूट चालू था, जिसमें कुल 9 स्टेशन शामिल थे।

लेकिन अब इस नए फेज के जुड़ने से यह रूट 55 किलोमीटर लंबा हो गया है और स्टेशन की संख्या 9 से बढ़कर 11 हो गई है। यह विस्तार न केवल यात्रियों के समय की बचत करेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई दिशा देगा।

दिल्ली-मेरठ के बीच अब सफर और तेज़, और सुविधाजनक हो गया है। नए फेज के साथ यह कॉरिडोर विकास और प्रगति की रफ्तार को और आगे ले जाएगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ऐसी सरकार चाहिए जो चौतरफा विकास के साथ ही जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित हो: PM Modi

4600 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नमो कॉरिडोर का नया फेज

नमो कॉरिडोर के नए फेज के तहत दिल्ली के न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक 13 किलोमीटर का स्ट्रेच बनकर तैयार हो गया है। इसे बनाने में 4600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

खास बात यह है कि भविष्य में इसे न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक बढ़ाने की योजना भी बनाई जा रही है।

शाम 5 बजे से दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फेज का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे से नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। यह ट्रेन हर 15 मिनट पर स्टेशन पर पहुंचेगी।

सिर्फ 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ

नमो भारत ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का समय बचेगा। पहले जहां दिल्ली से मेरठ जाने में घंटों लगते थे, अब यह सफर सिर्फ 40 से 45 मिनट में पूरा हो जाएगा।

यह नया फेज सिर्फ ट्रेन सेवा ही नहीं, बल्कि तेज और सुरक्षित यात्रा का वादा भी है। नमो भारत की शुरुआत के साथ, दिल्ली-एनसीआर के यात्री आधुनिक परिवहन की नई उड़ान भरने को तैयार हैं।

6 किलोमीटर का हिस्सा होगा भूमिगत

नमो भारत ट्रेन का नया कॉरिडोर 6 किलोमीटर भूमिगत होगा, जिसमें आनंद विहार स्टेशन भी शामिल है। यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेनें भूमिगत ट्रैक पर दौड़ेंगी। आनंद विहार स्टेशन इस कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक होगा। आनंद विहार से मेरठ साउथ स्टेशन तक का सफर केवल 35 मिनट में पूरा किया जाएगा।

यात्रा होगी और आसान

इस परियोजना में यात्रियों की सुविधा के लिए मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन को प्राथमिकता दी गई है। इसका उद्देश्य सफर को सरल और आरामदायक बनाना है। यह योजना पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत तैयार की गई है।

आनंद विहार स्टेशन का निर्माण तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण था, लेकिन नई तकनीकों के इस्तेमाल से इसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।

First Published - January 5, 2025 | 1:19 PM IST

संबंधित पोस्ट