facebookmetapixel
ITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, संकट गहराया26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राज

दिल्ली में ऐसी सरकार चाहिए जो चौतरफा विकास के साथ ही जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित हो: PM Modi

प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर के खंड का उद्घाटन करेंगे।

Last Updated- January 05, 2025 | 12:09 PM IST
Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi (PTI)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से पहले रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की जनता को ऐसी सरकार चाहिए जो चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित हो।

मोदी ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में दिल्ली-एनसीआर के लिए रविवार को बेहद महत्वपूर्ण दिन भी बताया। प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर के खंड का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा, “दिल्ली-एनसीआर के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आज पहली बार जहां नमो भारत ट्रेन राजधानी में प्रवेश करेगी, वहीं दिल्ली मेट्रो के विस्तार सहित कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा।”

वह साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता-जनार्दन को अब राजधानी के चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए।”

विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दिल्ली में क्षेत्रीय संपर्क के विस्तार के साथ ही सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के लिए जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच लगभग 1200 करोड़ रुपये लागत वाले तीन किलोमीटर रेलखंड का उद्घाटन भी करेंगे। वह करीब 26 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली रेलखंड और रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी में 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजानाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।

उन्होंने झुग्गी झोपड़ी के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी पर करारा हमला भी किया था।

मोदी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा था, “मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। मैं भी शीशमहल बना सकता था लेकिन मोदी का सपना है कि हर गरीब को घर मिले।” उन्होंने केजरीवाल को ‘कट्टर बेईमान’ और दिल्ली सरकार को राजधानीवासियों के लिए ‘आपदा’ करार दिया था। दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

First Published - January 5, 2025 | 12:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट