देश में पूर्ण टीकाकरण की संख्या पात्र आबादी के आंशिक टीकाकरण से पहली बार अधिक होने पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि चल रहे ‘हर घर दस्तक’ और ‘जनभागीदारी’ अभियान ने इस उपलब्धि को संभव बनाया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ‘टीकाकरण के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 से बचाने के लिए भारत सरकार की दृढ़ राजनीतिक प्रतिबद्धता ने इस देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान को 16 जनवरी, 2021 को इसकी शुरुआत के बाद से कई उपलब्धि हासिल करने में सक्षम बनाया है।’
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पूर्ण रूप से टीकाकरण वाले व्यक्तियों की संख्या पहली बार उन लोगों से अधिक हो गई है, जिन्हें बुधवार को टीके की केवल एक खुराक लगाई गई है। अनंतिम रिपोर्टों के अनुसार कुल मिलाकर देश 1.14 अरब से अधिक खुराक लगा चुका है।
इनमें से 75.8 करोड़ लोगों को पहली खुराक के रूप में और 38.3 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक के रूप में टीके लगाए गए थे। अपनी पहली खुराक लेने वाली आधी वयस्क आबादी दूसरी खुराक भी ले चुकी है। इस उपलब्धि पर देश की सामूहिक जन भावना को बधाई देते हुए मांडविया ने एक ट्वीट में कहा ‘हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 अक्टूबर को शुरू किए गए महीने भर के इस घर-घर के टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता उन जिलों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जहां 50 प्रतिशत से कम पात्र आबादी का टीकाकरण किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को दिए गए एक बयान में इस बात का भी आश्वासन दिया है कि देश में टीके की खुराकों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लोगों से दूसरी खुराक के लिए आगे आने और अपने परिवार और समुदाय के लोगों को दोनों खुराक लेने के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया है।
कल दर्ज किए गए कोविड संक्रमण के 10,000 से कुछ अधिक मामलों के साथ देश में 50,000 से कम दैनिक नए मामलों की प्रवृत्ति लगातार 143 दिनों से जारी है।
देश के कुल संक्रमित मामलों में फिलहाल सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी 0.37 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश की साप्ताहिक जांच की संक्रमण दर 0.96 प्रतिशत के साथ है पिछले 54 दिनों से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 0.82 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
