नागरिक विमानन मंत्रालय और सिटी ऐंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (सिडको) ने कहा है कि नवी मुंबई हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जो जगह निर्धारित की गई है, उसे नहीं बदला जाएगा।
पर्यावरण मंत्रालय की आपत्तियों पर नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा है कि मुंबई में 3,000 एकड़ जमीन कहीं और पा लेना कोई मजाक नही है। वैसे भी इस साइट की स्वीकृति तब ली गई जब राष्ट्रीय तटीय क्षेत्र विनियामक समिति और अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन ने इसे पारित कर दिया था।