facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

‘दुष्चक्र’ से बाहर निकला देश: मोदी

Last Updated- December 11, 2022 | 6:36 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत भ्रष्टाचार, घोटालों, भाई-भतीजावाद, देश भर में फैले आतंकवादी संगठनों और क्षेत्रीय भेदभाव के उस ‘दुष्चक्र’ से बाहर निकल रहा है, जिसमें वह 2014 से पहले फंसा हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी सरकार के आठ साल पूरे होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पिछले आठ साल गरीबों के कल्याण तथा सेवा के लिए समर्पित किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ के तहत बच्चों के लिए कई सुविधाएं शुरू करते हुए एक कार्यक्रम में कहा कि जब उनकी सरकार अपने आठ साल पूरे कर रही है, तब देश का आत्मविश्वास, देशवासियों का खुद पर भरोसा अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के नकारात्मक प्रभाव से उबर कर भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है। दुनिया नई उम्मीद और विश्वास के साथ देश की ओर देख रही है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘भारत भ्रष्टाचार, हजारों करोड़ के घोटालों, भाई-भतीजावाद, देशभर में फैले आतंकवादी संगठनों और क्षेत्रीय भेदभाव के दुष्चक्र से बाहर निकल रहा है, जिसमें वह 2014 से पहले फंसा हुआ था।’ उन्होंने कहा, ‘यह भी आप बच्चों के लिए एक मिसाल है कि बेहद मुश्किल दिन भी बीत जाते हैं।’  उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले आठ वर्ष में जो मुकाम हासिल किया है, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।  
बच्चों के लिए कई योजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ के तहत बच्चों के लिए कई सुविधाएं शुरू की। उन्होंने स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए छात्रवृत्ति भी जारी की। बच्चों को ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत पासबुक और आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड भी दिए गए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर किसी को पेशेवर पाठ्यक्रम या उच्च शिक्षा के लिए ‘एजुकेशन लोन’ (शिक्षा ऋण) चाहिए तो, ‘पीएम केयर्स’ उसमें भी मदद करेगा। वैश्विक महामारी के दौरान अपने अभिभावकों को गंवा चुके बच्चों को हर महीने 4,000 रुपये दिए जाएंगे, जिससे उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के 23 साल के होने पर उन्हें 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।     

8 वर्ष जन आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के आठ साल जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाले रहे हैं और ‘इस दौरान हमारा संकल्प रहा है- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण।’ उन्होंने कहा, ‘नमो ऐप पर ‘8 साल सेवा के’ से जुड़ा एक दिलचस्प सेक्शन है। इसमें आप क्विज, शब्द खोज, तस्वीरों को पता लगाना जैसे कई इनोवेटिव तरीके से देश की विकास यात्रा से जुड़ सकते हैं। मेरा आप सभी से, विशेषकर अपने युवा साथियों से अनुरोध है कि वे इसे एक बार जरूर देखें।’     भाषा

सिक्का और कर्ज पोर्टल जारी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत एक सप्ताह तक चलने वाले विशेष समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वित्त और कंपनी मामलों के मंत्रालय कर्ज से संबंधित पोर्टल ‘जन समर्थ’ की शुरुआत के अलावा उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में अवगत कराया जाएगा। आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘डिजाइन’ किए गए सिक्कों की विशेष शृंखला भी जारी करेंगे।  वित्तीय सेवा सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री इस साप्ताहिक समारोह के पहले दिन आठ सरकारी विभागों की कर्ज से संबंधित 13 योजनाओं के लिए पोर्टल ‘जन समर्थ’ भी शुरू करेंगे।  वहीं 11 जून को राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय ‘धरोहर’ को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

First Published - May 31, 2022 | 12:19 AM IST

संबंधित पोस्ट