facebookmetapixel
Share Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचें

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकार

कोर्ट का मानना है कि मासिक धर्म की प्रोडक्ट्स और जरूरी सुविधाएं लड़कियों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ उनकी कुल भलाई के लिए बेहद जरूरी हैं

Last Updated- January 30, 2026 | 5:49 PM IST
Menstrual
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसला दिया है। कोर्ट ने साफ कहा कि मासिक धर्म की सफाई का हक और मासिक धर्म से जुड़ी चीजों तक पहुंच, संविधान के अनुच्छेद 21 में दिए गए जीवन के अधिकार का हिस्सा है।

यह फैसला जस्टिस जे.बी. परदीवाला और जस्टिस आर. महादेवन की बेंच ने सुनाया। मामला केंद्र सरकार की ‘स्कूल जाने वाली लड़कियों के लिए मासिक स्वच्छता नीति’ को देशभर में लागू करने से जुड़ा था। कोर्ट ने खासतौर पर सरकारी और सरकारी मदद वाले स्कूलों पर ध्यान दिया। सवाल उठा था कि क्या स्कूलों में ठीक मासिक स्वच्छता की सुविधाएं न होना लड़कियों के बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन है।

मासिक स्वास्थ्य को जीवन के अधिकार में शामिल किया

कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का अधिकार मासिक स्वास्थ्य भी शामिल है। बेंच ने लिखा, “अगर लड़की को सुरक्षित, असरदार और किफायती मासिक स्वच्छता की सुविधाएं मिलें, तो उसका यौन और प्रजनन स्वास्थ्य बेहतर स्तर तक पहुंच सकता है।”

कोर्ट का मानना है कि मासिक धर्म से जुड़े प्रोडक्ट्स और जरूरी सुविधाएं लड़कियों के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी हैं। बिना इनके लड़कियां कई तरह की परेशानियों से गुजरती हैं।

Also Read: Economic Survey 2026: जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां बढ़ीं, बच्चों में मोटापे का खतरा

सुविधाओं की कमी से शिक्षा का अधिकार भी खतरे में

कोर्ट ने एक अहम सवाल पर गौर किया – क्या स्कूलों में अलग-अलग लड़के-लड़कियों के टॉयलेट और मासिक धर्म के लिए पैड्स जैसी चीजें न होना शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है?

जजों ने देखा कि खराब बुनियादी ढांचा और बेसिक सुविधाओं की कमी से लड़कियां स्कूल जाना छोड़ देती हैं या पूरी पढ़ाई बीच में छोड़ देती हैं। इससे उनकी आगे की पढ़ाई और जिंदगी के मौके प्रभावित होते हैं।

कोर्ट ने कहा कि मासिक स्वच्छता की सुविधाओं तक पहुंच न होना लड़की की गरिमा को नुकसान पहुंचाता है। फैसले में लिखा गया है, “अगर मासिक स्वास्थ्य के साधन नहीं मिलते, तो लड़की की गरिमा कमजोर होती है। असली गरिमा तब होती है जब कोई बिना अपमान, अलग-थलग या अनावश्यक तकलीफ के जीवन जी सके।” संविधान में खासकर बच्चों के लिए गरिमा को बहुत अहम माना गया है।

लड़कियों, माता-पिता को जागरूक और मजबूत बनाने का संदेश

कोर्ट ने इस फैसले को जागरूकता का जरिया बताया। इसका मतलब है कि लड़की छात्राएं, टीचर्स और अभिभावक समझें कि मासिक स्वच्छता उनका कानूनी हक है और वे स्कूलों में अच्छी सुविधाएं मांग सकते हैं।

बेंच ने कहा कि मासिक धर्म के उत्पाद और सुरक्षित शौचालय जैसी सुविधाएं देना जरूरी है, ताकि लड़कियों के लिए पढ़ाई का माहौल समावेशी और सहायक बने।

First Published - January 30, 2026 | 5:31 PM IST

संबंधित पोस्ट