Q2 Results: देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8 फीसदी बढ़कर ₹3,349 करोड़ हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹3,102.5 करोड़ का नेट प्रॉफिट किया था।
मारुति सुजुकी ने स्टॉक एकसचेंज को दी जानकारी में बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल कंसॉलिडेटेड इनकम बढ़कर ₹42,344.2 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹37,449.2 करोड़ थी। वहीं, कंपनी का कुल खर्च दूसरी तिमाही में बढ़कर ₹39,018.4 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹33,879.1 करोड़ था।
दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद मारुति सुजुकी के शेयर पर दबाव देखने को मिला। नतीजों के ऐलान के बाद स्टॉक आधा फीसदी से ज्यादा टूट गया। मारुति में शुक्रवार को तेजी के साथ 16,229 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। इससे पिछले सेशन में यह स्टॉक 16205 रुपये पर बंद हुआ था। मारुति सुजुकी का 52 हफ्ते का हाई 16,673.90 और लो 10,725 है। कंपनी का मार्केट कैप 5.07 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।
