महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और पांच अन्य लोगों की बुधवार सुबह पुणे जिले में विमान दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना तब घटी जब एनसीपी के नेता अजीत पवार (66) और अन्य लोगों को ले जा रहा विमान पुणे के बारामती इलाके में उतर रहा था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा विमान पुणे जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राज्य सरकार ने समूचे राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।
पवार के परिवार में उनकी पत्नी सुनेत्रा और दो बेटे पार्थ और जय हैं। सुनेत्रा राज्यसभा सदस्य हैं। हाल में पुणे और पिंपरी चिंचवड में हुए नगर निगम चुनाव में पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शरद पवार की राकांपा (शप) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था।
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) और चार अन्य लोगों को ले जा रहा एक विमान बारामती हवाई अड्डे पर क्रैश लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए के अधिकारियों की एक टीम दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। दुर्घटना के समय लियरजेट 45 विमान में कुल पांच लोग सवार थे। इनमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनके साथ दो अन्य कर्मचारी (एक पीएसओ और एक सहायक) और दो क्रू सदस्य (पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर) शामिल थे। अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान में सवार कोई भी व्यक्ति दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है।
पीटीआई के मुताबिक, ‘फ्लाइट रडार’ ने बताया कि विमान ने मुंबई से सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी और सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर यह रडार की पहुंच से गायब हो गया। पवार राज्य में 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनाव के प्रचार अभियान के तहत जनसभाओं को संबोधित करने के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटना के वक्त उसमें पांच लोग सवार थे।
पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने बताया कि दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। उन्होंने कहा, ”विमान में सवार सभी लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।” एक सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया कि पायलट ने विमान को उतारने का प्रयास करने से पहले हवाई पट्टी के पास खराब दृश्यता के बारे में बताया था। सूत्रों के अनुसार, ‘बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस’ के ‘लेयरजेट डिवीजन’ द्वारा निर्मित मध्यम आकार का बिजनेस जेट विमान ‘लेयरजेट 45’ (LJ45) बारामती हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय रनवे से उतर गया और उसमें आग लग गई।
VIDEO | Baramati: An aircraft carrying Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar crashes in Pune district. Visuals from the spot. pic.twitter.com/V5zyO6quT1
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधान पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा, “श्री अजित पवार जी जनता के नेता थे, जिनका जमीनी स्तर पर मजबूत जुड़ाव था। महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करने में सबसे आगे रहने वाले एक मेहनती व्यक्तित्व के तौर पर उनका बहुत सम्मान किया जाता था। प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने का उनका जुनून भी काबिले तारीफ था। उनका असमय निधन बहुत चौंकाने वाला और दुखद है। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति”
Shri Ajit Pawar Ji was a leader of the people, having a strong grassroots level connect. He was widely respected as a hardworking personality at the forefront of serving the people of Maharashtra. His understanding of administrative matters and passion for empowering the poor and… pic.twitter.com/mdgwwGzw4R
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026
महाराष्ट्र के बारामती में विमान हादसे पर पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा, “महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुख हुआ। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और हिम्मत मिले, इसके लिए प्रार्थना करता हूं।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के असमय निधन पर जताया है। एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार के असमय निधन के बारे में जानकर गहरा सदमा लगा और दुख हुआ। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में, वे महाराष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए समर्पित रहे। वे लोगों के प्रति अपनी करुणा और सार्वजनिक सेवा के प्रति अपने अटूट समर्पण के लिए जाने जाते थे। मैं उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”
महाराष्ट्राचे उपमुख्यमंत्री श्री. अजित पवार यांच्या अकाली निधनाचे वृत्त ऐकून मला तीव्र धक्का बसला आहे. त्यांचे निधन हे वेदनादायी आहे।
आपल्या संपूर्ण सार्वजनिक जीवनात त्यांनी महाराष्ट्राच्या विकासासाठी आणि समृद्धीसाठी समर्पित भावनेनी कार्य केले।
त्यांना सर्वजण प्रेमाने ‘दादा’…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 28, 2026
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”एक विमान दुर्घटना में श्री अजित पवार के दुखद निधन की खबर बेहद स्तब्ध और परेशान करने वाली है। यह एक ऐसे नेता की असामयिक क्षति है जिसका राजनीतिक करियर लंबा और उज्ज्वल था। कोई भी शब्द उस अपार दुःख को व्यक्त नहीं कर सकता जो शोक संतप्त परिवार इस कठिन घड़ी के दौरान सहन कर रहा होगा। मैं पूरे पवार परिवार, उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
राज्य सरकार ने समूचे राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रोटोकॉल अनुभाग द्वारा जारी एक संदेश में कहा गया है कि पवार का निधन 28 जनवरी की सुबह हुआ। विभाग ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, सरकार के निर्देशों के अनुसार 28 जनवरी से 30 जनवरी तक राजकीय शोक मनाया जाएगा और इस दौरान उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि शोक की अवधि के दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा। विभाग ने घोषणा की कि उपमुख्यमंत्री के निधन के कारण महाराष्ट्र भर में राज्य सरकार के सभी कार्यालय बुधवार को बंद रहेंगे। अवर सचिव एच पी बाविस्कर के हस्ताक्षर से जारी संदेश में सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने और निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।