facebookmetapixel
1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारी

Luxury home price: 5 साल में लग्जरी मकानों की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी

एनारॉक के मुताबिक देश के टॉप 7 शहरों में पिछले पांच वर्षों में Luxury मकानों की औसत कीमतों में 24 फीसदी वृद्धि दर्ज की है।

Last Updated- August 08, 2023 | 5:04 PM IST
Luxury home price: The price of luxury houses increased the most in 5 years

Luxury home price: महामारी लग्जरी मकानों (1.5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले) के लिए वरदान साबित हुई है क्योंकि इसके कारण इन मकानों की मांग और आपूर्ति कई गुना बढ़ गई है। जिससे इनकी कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। रियल एस्टेट रिसर्च फर्म एनारॉक के मुताबिक देश के टॉप 7 शहरों में पिछले पांच वर्षों में इन मकानों की औसत कीमतों में 24 फीसदी वृद्धि दर्ज की है। जो अन्य मकानों की तुलना में सबसे अधिक है। एनारॉक के मुताबिक 7 शहरों में लग्जरी मकानों की औसत कीमत 12,400 रुपये वर्ग फुट थी, जो इस साल बढ़कर 15,350 रुपये वर्ग फुट हो गई है।

हैदराबाद में सबसे ज्यादा महंगे हुए लग्जरी मकान

लग्जरी मकान हैदराबाद में सबसे ज्यादा महंगे हुए है। हैदराबाद में 2018 में इन मकानों की औसत कीमत 7,450 रुपये थी, जो 2023 में 42 फीसदी बढ़कर 10,580 रुपये वर्ग फुट हो गई। हैदराबाद के बाद बेंगलूरू और मुंबई मेट्रो पोलिटन रीजन (MMR) में लग्जरी मकानों की कीमतों में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Also Read: LIC ने पेश की ‘जीवन किरण योजना’, प्रीमियम रिटर्न के साथ मिल रहा है जीवन कवर

इस दौरान बेंगलूरु में कीमत 10,210 रुपये से बढ़कर 12,970 रुपये और MMR में 23,119 रुपये से बढ़कर 29,260 रुपये वर्ग फुट हो गई है। NCR में लग्जरी मकानों की कीमत 22 फीसदी, पुणे में 19 फीसदी, चेन्नई में 15 फीसदी, कोलकाता में 12 फीसदी बढ़ी है।

किफायती मकानों की कीमत 15 फीसदी बढ़ी

बीते 5 वर्षों के दौरान किफायती मकानों (40 लाख रुपये से कम कीमत वाले) की औसत कीमत में 15 फीसदी इजाफा हुआ है। वर्ष 2018 में किफायती मकानों की औसत कीमत 3,750 रुपये थी, जो अब बढ़कर 4,310 रुपये प्रति वर्गफुट हो गई है। सबसे ज्यादा NCR में इन मकानों की कीमत 19 फीसदी बढ़कर 3,700 रुपये वर्ग फुट हो गई। इसके बाद हैदराबाद में 16 फीसदी इजाफे के साथ 4,000 रुपये वर्ग फुट है।

Also read: Delhi agriculture land: दिल्ली सरकार ने कृषि भूमि का सर्किल रेट 10 गुना तक बढ़ाया

सात प्रमुख शहरों में विभिन्न श्रेणी में 2018 के मुकाबले 2023 में मकानों की औसत कीमत में बढ़ोतरी फीसदी में

शहर Affordable (40 लाख रुपये से कम) Mid & Premium (40 लाख से 1.5 करोड़ रुपये) Luxury (1.5 करोड़ रुपये से अधिक)
एनसीआर 19% 17% 22%
कोलकाता 14% 17% 12%
एमएमआर 15% 17% 27%
पुणे 12% 15% 19%
हैदराबाद 16% 23% 42%
चेन्नई 15% 16% 15%
बेंगलुरु  13% 20% 27%
संपूर्ण भारत 15% 18% 24%

स्रोत: एनारॉक रिसर्च

एनारॉक समूह के अध्यक्ष अनुज पुरी कहते हैं कि कोरोना से पहले लग्जरी मकानों की श्रेणी में बिक्री व कीमतों में वृद्धि कुछ खास नहीं थी। लेकिन कोरोना के कारण इन मकानों की आपूर्ति बढ़ने के साथ ही इनकी बिक्री और कीमतों में भी इजाफा हुआ है। बीते 5 साल में लग्जरी मकानों की औसत कीमत में 24 फीसदी की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है।

Also Read: SEBI ने Sahara के निवेशकों को 11 साल में 138.07 करोड़ रुपये वापस किए

कोरोना से पहले किफायती मकानों की बिक्री व कीमतों में वृद्धि अन्य मकानों की तुलना में उच्च स्तर पर थी। लेकिन अब यह सेगमेंट सुस्त पड़ गया है। बीते 5 साल के दौरान मिड व प्रीमियम सेगमेंट के (80 लाख से 1.5 करोड़ रुपये कीमत वाले मकान) मकानों की औसत कीमत 16 फीसदी बढ़कर 7,120 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है।

First Published - August 8, 2023 | 2:57 PM IST

संबंधित पोस्ट