facebookmetapixel
उत्तराखंड सरकार को तीन महीने में कॉर्बेट रिजर्व सुधारने का SC का आदेशDelhi AQI: वायु गुणवत्ता पर SC की सख्त नजर, दिल्ली सरकार से दो दिन में जवाब तलबStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी, वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?प्रवर्तकों की हिस्सेदारी में बड़ा कटौती का अलर्ट! क्या शेयर बाजार में आने वाला है नया तूफान?ECMS के तहत 17 नए इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, देश बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब!₹90,000 करोड़ के समूह की ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एंट्री, आंध्र प्रदेश में लगाएगा प्लांटMcLeod Russel का ऋण समाधान तेज, NARCL से बातचीत जारीStocks To Watch Today: Infosys, Tata Power, JSW Infra समेत आज ये स्टॉक्स रहेंगे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन; चेक करें लिस्टDPDP Act: डिजिटल प्राइवेसी नियमों पर सरकार सख्त, अनुपालन समय घटाने पर विचारByju’s अल्फा से गायब करोड़ों! नई याचिका में रवींद्रन पर गंभीर आरोप

आईपीएल के खजाने से भर जाएगी ‘किंग खान’ की झोली

Last Updated- December 05, 2022 | 11:00 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ जुड़ने का असली मजा तो रुपहले पर्दे के बादशाह शाहरुख खान को ही आ रहा है।


फिल्म जगत में ‘किंग खान’ के नाम से मशहूर शाहरुख की टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच जीत चुकी है और कोलकाता में हुए उसके पहले मैच की टिकट बिक्री से ही शाहरुख को 4 करोड़ रुपये की रकम मिल चुकी है।


शाहरुख की टीम ने 18 अप्रैल को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला था। वह मैच बेंगलुरु में हुआ था। दूसरा मैच 20 अप्रैल को कोलकाता में ही हुआ। टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक घरेलू मैदान पर होने वाले मैच के टिकट बिकने से मिली रकम उस टीम के मालिक को ही मिलती है।


बेंगलुरु में हुए पहले मैच की टिकट बिक्री से रॉयल चैलेंजर्स टीम के मालिक विजय माल्या ने 2 करोड़ रुपये जुटाए थे, लेकिन शाहरुख ने इस मामले में उन्हें भी पछाड़ दिया। शाहरुख की टीम को घरेलू मैदान यानी कोलकाता में कुल 7 मैच खेलने हैं। खेल और उद्योग के जानकारों के मुताबिक इनमें टिकट बिक्री से शाहरुख को 25 से 28 करोड़ रुपये मिल जाएंगे।


शाहरुख के लिए यह सौदा बुरा नहीं है। उन्होंने टीम के स्वामित्व अधिकार 300 करोड़ रुपये में खरीदे थे। उनका कहना है, ‘मैं इस बात का खयाल रख रहा हूं कि टिकट की कीमत किसी भी हाल में 150 रुपये से ज्यादा नहीं रखी जाए। आंकड़ों के साथ मगजपच्ची करने के बाद मैंने अपने लोगों से पूछा था कि इस पर मुझे कितना खर्च करना पड़ेगा। उन्होंने मुझे एक तय रकम बताई थी। मैंने उसमें 50 फीसदी मुनाफा जोड़ा और उसके मुताबिक ही टिकट की कीमत रखी। इसलिए टिकट केवल 150 रुपये में मिल रहे हैं।’


ईडन गार्डंस पर टिकट की कीमत 150, 200, 325, 650, 1200 और 5000 रुपये है। शाहरुख को ईडन पर हरेक मैच आयोजित कराने के लिए 80 से 90 लाख रुपये देने पड़ते हैं। यदि स्टेडियम खचाखच भर जाता है, तो इन खर्चों के बाद शाहरुख की जेब में बमुश्किल 3 करोड़ रुपये आते हैं। पुलिस की तैनाती के लिए शाहरुख 15 से 20 लाख रुपये और नगर निगम को बतौर कर 5 लाख रुपये दे रहे हैं।


शाहरुख ने नाइट राइडर्स को 300 करोड़ रुपये में खरीदा है और अगले 10 साल तक उन्हें 30 करोड़ रुपये सालानपा अदा करने हैं। इस तरह हर साल टीम पर आने वाला खर्च लगभग 75 करोड़ रुपये होगा।शाहरुख की टीम ने 4 प्रायोजकों के साथ करार किया है। ये प्रायोजक टी सीरीज, टैग ह्यूअर, बेलमौंट और एचडीआईएल हैं।


टैग ह्यूअर ब्रांड के मालिक एलवीएमएच समूह के घड़ी एवं आभूषण कारोबार के महाप्रबंधक मनीषी सनवाल कहते हैं, ‘हम टैग ह्यूअर घड़ियों और चश्मों जैसे उत्पाद पेश कर रहे हैं और ये टीम के प्रत्येक सदस्य को दिए जाएंगे। घड़ियों की कीमत 55,000 रुपये है और चश्मे 18,000 रुपये के हैं। हमें इस साल इन उत्पादों की लगभग 1,000 यूनिटों के बिकने की उम्मीद है।’


बंगाल क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष तुषार सरकार के मुताबिक 20 अप्रैल के मैच के लिए ईडन का मैदान तैयार करने में 70 लाख रुपये का खर्च आया था। किसी भी एकदिवसीय मैच के लिए मैदान तैयार कराने में भी इतना ही खर्च होता है। लेकिन बाकी 6 मैचों के लिए मैदान तैयार होने में खर्च कम होगा।


ईडन पर सातों मैच आयोजित कराने में संघ के सवा चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। फ्लड लाइट के लिए बिजली विभाग को 42 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। पुलिस भी दर्शकों और खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए हर मैच में लगभग 10 लाख रुपये की रकम ले रही है।


बादशाह का बहीखाता


आईपीएल में शाहरुख की कर्माई तगड़ी है, तो खर्चे भी बड़े हैं। हरेक मैच में स्टेडियम के बदले उन्हें 80 से 90 लाख रुपये देने पड़ते हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस भी उनसे लेती है 15 से 20 लाख रुपये। नगर निगम भी बतौर कर वसूलता है 5 लाख रुपये।

First Published - April 22, 2008 | 12:04 AM IST

संबंधित पोस्ट