facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

JSW Infrastructure IPO: पहले दिन 43 प्रतिशत हुआ सब्सक्राइब, रिटेल हिस्सा 1.38 गुना भरा

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अपने पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड 113 से 119 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Last Updated- September 26, 2023 | 7:34 PM IST
CIEL IPO

JSW Infrastructure IPO Status: जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को पहले दिन 43 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा आईपीओ आज (सोमवार, 25 सितंबर) सब्सक्राइब करने के लिए खुला और यह बुधवार यानी 27 सितंबर को बंद होगा।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अपने पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड 113 से 119 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के आईपीओ के लिए कम से कम 126 इक्विटी शेयर और उसके बाद 126 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रा आईपीओ के रिटेल निवेशकों (RII) के हिस्से को 1.38 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के हिस्से को 60 प्रतिशत सब्स्क्राइब किया गया है जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) हिस्से केवल तीन प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का स्टेटस

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को अपने इश्यू के पहले दिन 13.62 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 5.82 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाने वाली 800 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 865.75 करोड़ रुपये का पूंजीगत जरूरतों के लिए करेगी।

क्या करती है JSW Infra ?

बंदरगाह से जुड़ी विनिर्माण कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर समुद्र संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराती है। इनमें माल ट्रांसपोर्टेशन, स्टोरेज, लॉजिस्टिक सर्विसिस समेत अन्य सेवाएं भी शामिल हैं।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर वित्त वर्ष 2021-23 के दौरान स्थापित कार्गो हैंडलिंग क्षमता और कार्गो वॉल्यूम में सबसे तेजी से बढ़ती बंदरगाह-संबंधित इंफ्रा कंपनी है। कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 में कार्गो हैंडलिंग क्षमता के मामले में दूसरी सबसे बड़ी घरेलू कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है।

जेएसडब्ल्यू ग्रुप की तीसरी लिस्टिंग

जनवरी 2010 में जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड के लिस्ट होने के 13 साल बाद यह जेएसडब्ल्यू समूह की लिस्ट होने वाली यह तीसरी कंपनी होगी। सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाला ग्रुप सीमेंट, पेंट, उद्यम पूंजी और खेल व्यवसाय भी संचालित करता है।

First Published - September 25, 2023 | 3:39 PM IST

संबंधित पोस्ट