चीनी उत्पादों के बहिष्कार की पुरजोर मांग के बीच सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने विक्रेताओं के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि वे अपने उत्पादों को पंजीकृत करते समय उनके उत्पादन की जगह का भी उल्लेख करें। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज जारी बयान में कहा कि सरकारी पोर्टल जीईएम पर पहले से अपने उत्पादों का पंजीकरण करा चुके विक्रेताओं से कहा जा रहा है कि वे इस बात का स्पष्ट उल्लेख करें कि वे उत्पाद कहां से बनकर आए हैं? मंत्रालय ने कहा है कि अगर विक्रेता ऐसी जानकारी देने में नाकाम रहते हैं तो उनके उत्पादों को जीईएम साइट से हटा दिया जाएगा। सरकारी खरीद के लिए इस्तेमाल होने वाले पोर्टल ने मेक इन इंडिया एवं आत्मनिर्भर भारत अभियानों को बल देने के लिए यह कदम उठाया है।