facebookmetapixel
बिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंडआईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

आईओसी बांग्लादेश के रास्ते त्रिपुरा तक ईंधन पहुंचाएगी

Last Updated- December 11, 2022 | 4:45 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) जल्द ही बांग्लादेश के रास्ते त्रिपुरा तक ईंधन पहुंचाने के लिए परीक्षण संचालन करेगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईओसी परीक्षण परिचालन के दौरान गुवाहाटी से बांग्लादेश के रास्ते तीन एलपीजी टैंकर और पेट्रोल तथा डीजल के सात टैंकर पहुंचाएगी। अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक तेल टैंकर की क्षमता 12,000 लीटर है। आईओसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आईओसी इस संबंध में पहले ही तीन अगस्त को ढाका में बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है।
उन्होंने आगे कहा वीजा जारी होने के बाद एलपीजी और तेल टैंकर बांग्लादेश के रास्ते वैकल्पिक सड़क पर परीक्षण संचालन के लिए आगे बढ़ेंगे। हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टैंकर असम के गुवाहाटी से मेघालय के ड्वाकी जाएंगे, जहां वे बांग्लादेश में प्रवेश करेंगे। इसके बाद उत्तरी त्रिपुरा में आईओसी के धर्मनगर डिपो तक पहुंचेंगे।
अधिकारी के अनुसार परीक्षण संचालन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यदि परीक्षण सफल रहा, तो आईओसी भविष्य में अप्रत्याशित घटनाओं की स्थिति में त्रिपुरा को ईंधन की आपूर्ति के लिए इस वैकल्पिक सड़क का उपयोग करेगी। पीटीआई-भाषा ने मई में खबर दी थी कि आईओसी बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति में बांग्लादेश के रास्ते त्रिपुरा तक ईंधन पहुंचाने की योजना बना रही है।

First Published - August 9, 2022 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट