facebookmetapixel
पीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहीं

In Parliament: बनेगा खाटू श्याम मंदिर रेल्वे स्टेशन, 17 किमी की रेललाइन, 254 करोड़ का खर्च  

2024-25 के दौरान रींगस- दिल्ली के बीच मात्र एक साल में 4.98 लाख यात्रियों ने सफर किया, और ट्रेनों में औसत बुकिंग 100% से भी ज्यादा रही है।

Last Updated- August 06, 2025 | 9:03 PM IST
Railways trains direct to khatu shyam mandir
बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी

राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर तक सीधे रेल संपर्क प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि रिंगस से खाटू श्याम मंदिर को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना की लागत 254 करोड़ रुपये तय की गई है और इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान रेलवे मंत्री ने सदन में बताया कि इस परियोजना के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 43 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। वर्तमान में रिंगस, जो खाटू श्याम मंदिर के लिए प्रमुख रेल हेड के रूप में कार्य करता है, दिल्ली से 8 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से जुड़ा हुआ है, जिनमें से 3 ट्रेनें प्रतिदिन चलती हैं।

Also read: In Parliament: सरकार ने संसद में रखे अर्थव्यवस्था के आंकड़ें; जताई विकास दर 7–8% बनाए रखने की संभावना

रिंगस से दिल्ली के बीच यात्रा का आंकड़ा:

  • वर्ष 2024-25 में 4.98 लाख आरक्षित यात्रियों ने यात्रा की 
  • 2025-26 (जून 2025 तक) में 1.25 लाख यात्रियों ने सफर किया
  • इस दौरान ट्रेनों की औसत बुकिंग क्षमता 100% से अधिक रही

कोटा-जयपुर-रिंगस रेल कनेक्टिविटी:

रेल मंत्री ने बताया कि इसके अलावा, कोटा से जयपुर को जोड़ने के लिए 29 जोड़ी ट्रेनें उपलब्ध हैं और कोटा से रींगस के बीच भी तीन जोड़ी ट्रेनों का नियमित संचालन हो रहा है। वहीं, तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी कोटा-जयपुर-रींगस रूट पर चल रही हैं, जो इस रूट पर यात्रियों की जरूरतें पूरी कर रही हैं। नई परियोजना के बनने से खाटू श्याम जी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन से और बेहतर और सीधी सुविधा मिलेगी।

In Parliament: चौंका देंगे आपको UPI के ये आंकड़ें; 6 साल, 65 हजार करोड़ ट्रांजेक्शन से हुआ 12,000 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन

In Parliament: ‘आम लोग है रेल्वे की प्राथमिकता, अगले 5 वर्षों में जुड़ेंगे 17,000 नए गैर-एसी कोच’

 

First Published - August 6, 2025 | 5:13 PM IST

संबंधित पोस्ट