facebookmetapixel
डिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBI

In Parliament: बनेगा खाटू श्याम मंदिर रेल्वे स्टेशन, 17 किमी की रेललाइन, 254 करोड़ का खर्च  

2024-25 के दौरान रींगस- दिल्ली के बीच मात्र एक साल में 4.98 लाख यात्रियों ने सफर किया, और ट्रेनों में औसत बुकिंग 100% से भी ज्यादा रही है।

Last Updated- August 06, 2025 | 9:03 PM IST
Railways trains direct to khatu shyam mandir
बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी

राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर तक सीधे रेल संपर्क प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया कि रिंगस से खाटू श्याम मंदिर को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना की लागत 254 करोड़ रुपये तय की गई है और इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान रेलवे मंत्री ने सदन में बताया कि इस परियोजना के लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 43 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। वर्तमान में रिंगस, जो खाटू श्याम मंदिर के लिए प्रमुख रेल हेड के रूप में कार्य करता है, दिल्ली से 8 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से जुड़ा हुआ है, जिनमें से 3 ट्रेनें प्रतिदिन चलती हैं।

Also read: In Parliament: सरकार ने संसद में रखे अर्थव्यवस्था के आंकड़ें; जताई विकास दर 7–8% बनाए रखने की संभावना

रिंगस से दिल्ली के बीच यात्रा का आंकड़ा:

  • वर्ष 2024-25 में 4.98 लाख आरक्षित यात्रियों ने यात्रा की 
  • 2025-26 (जून 2025 तक) में 1.25 लाख यात्रियों ने सफर किया
  • इस दौरान ट्रेनों की औसत बुकिंग क्षमता 100% से अधिक रही

कोटा-जयपुर-रिंगस रेल कनेक्टिविटी:

रेल मंत्री ने बताया कि इसके अलावा, कोटा से जयपुर को जोड़ने के लिए 29 जोड़ी ट्रेनें उपलब्ध हैं और कोटा से रींगस के बीच भी तीन जोड़ी ट्रेनों का नियमित संचालन हो रहा है। वहीं, तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी कोटा-जयपुर-रींगस रूट पर चल रही हैं, जो इस रूट पर यात्रियों की जरूरतें पूरी कर रही हैं। नई परियोजना के बनने से खाटू श्याम जी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन से और बेहतर और सीधी सुविधा मिलेगी।

In Parliament: चौंका देंगे आपको UPI के ये आंकड़ें; 6 साल, 65 हजार करोड़ ट्रांजेक्शन से हुआ 12,000 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन

In Parliament: ‘आम लोग है रेल्वे की प्राथमिकता, अगले 5 वर्षों में जुड़ेंगे 17,000 नए गैर-एसी कोच’

 

First Published - August 6, 2025 | 5:13 PM IST

संबंधित पोस्ट