facebookmetapixel
क्या सोना अब और टूटेगा? जानिए क्यों घट रही हैं कीमतें47% चढ़ सकता है सर्विस सेक्टर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेजGroww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पारNifty-500 में रिकॉर्ड मुनाफा, लेकिन निफ्टी-100 क्यों पीछे?Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंप

In Parliament: चौंका देंगे आपको UPI के ये आंकड़ें; 6 साल, 65 हजार करोड़ ट्रांजेक्शन से हुआ 12,000 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन

31 मई 2025 तक PIDF के जरिए 4.77 करोड़ डिजिटल टच पॉइंट्स स्थापित किए जा चुके हैं।

Last Updated- July 29, 2025 | 8:46 AM IST
UPI इकोसिस्टम में PhonePe और Google Pay का बढ़ रहा एकाधिकार? NPCI उठाने जा रही यह कदम, PhonePe, Google Pay creating a duopoly in India's UPI space? NPCI to check

देश में डिजिटल भुगतान प्रणाली के तेजी से विस्तार को लेकर केंद्र सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2019-20 से 2024-25 के बीच 65,000 करोड़ से अधिक डिजिटल लेनदेन हुए हैं, जिनका कुल मूल्य ₹12,000 लाख करोड़ से भी अधिक है। यह जानकारी संसद के मॉनसून सत्र के दौरान वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में दी।

छोटे शहरों में भी डिजिटल भुगतान का विस्तार

सरकार भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), फिनटेक कंपनियों, बैंकों और राज्य सरकारों के साथ मिलकर टीयर-2 और टीयर-3 शहरों सहित पूरे देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दे रही है।

RBI ने वर्ष 2021 में पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) की स्थापना की थी, जिससे उत्तर-पूर्वी राज्यों, जम्मू-कश्मीर और टीयर 3 से 6 शहरों में डिजिटल पेमेंट स्वीकृति के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जा सके। 31 मई 2025 तक PIDF के जरिए 4.77 करोड़ डिजिटल टच पॉइंट्स स्थापित किए जा चुके हैं।

RBI का डिजिटल पेमेंट्स इंडेक्स 465.33 पर

डिजिटल भुगतान की प्रगति मापने के लिए RBI ने “डिजिटल पेमेंट्स इंडेक्स (RBI-DPI)” तैयार किया है, जिसका आधार वर्ष मार्च 2018 (इंडेक्स = 100) है। सितंबर 2024 के लिए यह इंडेक्स 465.33 तक पहुंच गया है, जो देशभर में डिजिटल भुगतान के बढ़ते उपयोग, आधारभूत संरचना और प्रदर्शन को दर्शाता है।

Also read: In Parliament: संसद में बोले रक्षामंत्री, ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने 22 मिनट में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया

MSMEs, छोटे व्यापारियों को डिजिटल इकोनॉमी से जोड़ने के प्रयास

सरकार, RBI और NPCI ने समय-समय पर MSMEs और छोटे व्यापारियों को डिजिटल भुगतान अपनाने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं:

  • छोटे व्यापारियों के लिए BHIM-UPI कम मूल्य लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहन योजना
  • TReDS (Trade Receivables Discounting System) के जरिए MSMEs को प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर इनवॉइस डिस्काउंट की सुविधा 
  • डेबिट कार्ड लेनदेन के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) में सरलीकरण 

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में कहा कि डिजिटल भुगतान के प्रसार ने विशेष रूप से ग्रामीण, पिछड़े और वंचित समुदायों के लिए वित्तीय सेवाओं तक पहुंच आसान बना दी है। UPI जैसे प्लेटफॉर्म ने न केवल छोटे विक्रेताओं को डिजिटल भुगतान स्वीकारने में सक्षम बनाया है, बल्कि लेनदेन की ट्रेसबिलिटी के कारण वित्तीय संस्थानों को बिना पारंपरिक दस्तावेजों के भी क्रेडिटवर्दिता आंकने का विकल्प दिया है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग औपचारिक वित्तीय व्यवस्था से जुड़ रहे हैं, जो आर्थिक भागीदारी को बढ़ावा देता है और कैश पर निर्भरता कम करता है। भारत में डिजिटल भुगतान प्रणाली केवल तकनीकी बदलाव नहीं बल्कि आर्थिक समावेशन और विकास का मजबूत आधार बन गई है। सरकार और RBI के संयुक्त प्रयासों से यह सुनिश्चित हो रहा है कि देश के हर नागरिक, चाहे वह ग्रामीण हो या शहरी, डिजिटल इंडिया की मुख्यधारा से जुड़ सके।

In Parliament: ‘भारत में कोयला उत्पादन ने पार किया 1 बिलियन टन का आंकड़ा, 2029-30 तक 1.5 बिलियन टन का लक्ष्य’ — कोयला मंत्री

In Parliament: भारत में “एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स” के लिए नए नियम लागू, वाहन निर्माता कंपनियों पर तय हुई जिम्मेदारी: पर्यावरण मंत्रालय

 

 

First Published - July 28, 2025 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट