facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

In Parliament: संसद में बोले रक्षामंत्री, ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने 22 मिनट में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया

“भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के वायु ठिकानों, कमांड और कंट्रोल सेंटर, सैन्य ढांचे और एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया और इस मिशन को सफलता के साथ अंजाम दिया।”

Last Updated- July 28, 2025 | 4:45 PM IST
rajnath singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को नई दिल्ली में संसद के मानसून सत्र में पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस के दौरान बोलते हुए। (फोटो: पीटीआई)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि मई 2025 में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एक सटीक और तेज़ सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि यह पूरा ऑपरेशन महज 22 मिनट में पूरा कर लिया गया।

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत करते हुए शहीदों और सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “मैं देश की सीमाओं की रक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले उन वीर जवानों को नमन करता हूँ। पूरे राष्ट्र की ओर से मैं सशस्त्र बलों के सभी जवानों का आभार प्रकट करता हूँ।”

रक्षा मंत्री ने बताया कि 6 और 7 मई को भारतीय सेना ने “ऐतिहासिक” सैन्य अभियान चलाया, जिसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं था, बल्कि यह भारत की संप्रभुता, राष्ट्रीय पहचान, आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति और नागरिकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी का स्पष्ट संदेश था।

Also Read: Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, सेना का ऑपरेशन जारी

पूरी तरह रक्षात्मक थी भारतीय कार्रवाई

राजनाथ सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन में भारतीय बलों ने 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस अभियान में 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक और हैंडलर मारे गए, जिनमें अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े थे।

रक्षा मंत्री ने बताया कि भारतीय कार्रवाई पूरी तरह रक्षात्मक थी, लेकिन इसके बावजूद 10 मई, 2025 को रात 1:30 बजे पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों से बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा, “हमारा हर कदम आत्मरक्षा में था। लेकिन पाकिस्तान ने अकारण और भयंकर हमला किया, जिसमें लंबी दूरी के हथियार और इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया।”

पूरी तरह तैयार थी भारतीय सेना 

रक्षा मंत्री ने बताया कि भारतीय सेना पूरी तरह तैयार थी और पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया। “मैं गर्व से कह सकता हूं कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, काउंटर-ड्रोन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह विफल कर दिया। न तो कोई नुकसान हुआ और न ही कोई रणनीतिक संपत्ति प्रभावित हुई,” उन्होंने कहा।

राजनाथ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की इस आक्रामकता के जवाब में भारतीय वायुसेना ने निर्णायक पलटवार किया। “भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के वायु ठिकानों, कमांड और कंट्रोल सेंटर, सैन्य ढांचे और एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया और इस मिशन को सफलता के साथ अंजाम दिया।” रक्षा मंत्री के इस बयान के बाद संसद में सेना की तत्परता और रणनीतिक कुशलता की सराहना की गई। ऑपरेशन सिंदूर को भारत की सैन्य इतिहास में एक और सफल अध्याय के रूप में देखा जा रहा है।

First Published - July 28, 2025 | 3:13 PM IST

संबंधित पोस्ट