वैश्विक शीर्ष 100 की सूची में जगह बनाकर भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलूरु टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) की नवीनतम रेपुटेशन रैंकिंग में भारत का शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाला संस्थान बन गया है।
इस वार्षिक रेपुटेशन रेंकिंग में 10,963 अनुभवी और शिक्षाविदों की राय के आधार पर दुनिया के शीर्ष 200 सर्वाधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों को सूची में शामिल किया जाता है। यह रैंकिंग दुनिया भर के उन विश्वविद्यालयों की स्पष्ट तस्वीर प्रदान करती है, जिनके बारे में माना जाता है कि अनुसंधान और शिक्षण के मामले में उनकी सबसे अच्छी प्रतिष्ठा है। जहां एक ओर आईआईएससी ने अपनी रैंकिंग पिछले साल के 125 से 150 वाले दायरे से सुधार कर 91 से 100 वाले दायरे में कर ली है, वहीं दूसरी ओर इस साल भारत के चार विश्वविद्यालयों को इस रैंकिंग में जगह मिली है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली पहली बार इस तालिका में नजर आया है। दूसरी ओर आईआईटी बंबई रैंकिंग के दो दायरे ऊपर आया है।
एशिया में यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्गकॉन्ग भी शीर्ष 50 में शामिल हो गई है। दक्षिण कोरिया की सोल नैशनल यूनिवर्सिटी चार पायदान बढ़कर 41वें स्थान और योन्सेई यूनिवर्सिटी (सोल परिसर) तीन दायरे ऊपर आकर शीर्ष 100 में शामिल हो गई है तथा भारत के कुल मिलाकर चार विश्वविद्यालय इस रैंकिंग में नजर आए हैं। इस रैंकिंग मेंं अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने तालिका के शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बरकरार रखी है।
