facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

Honda Elevate: स्पोर्टी लुक और जबरदस्त माइलेज के साथ लॉन्च हुई होंडा की नई SUV, इतनी है कीमत…

बाजार में Honda Elevate का सीधा मुकाबला मारुति की ग्रैंड विटारा और हुंडई की क्रेटा, किआ सेल्टोस और टोयोटा की अर्बन क्रूजर हैराइडर जैसी अन्य कार से होगा।

Last Updated- September 04, 2023 | 10:45 PM IST
Honda Elevate: Honda's new SUV launched with sporty look and tremendous mileage, this is the price…

Honda Elevate launch: होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी नई मिड साइज स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) Honda Elevate को लॉन्च कर दिया है। स्पोर्टी लुक और जबरदस्त माइलेज से लैस इस SUV की शुरुआती कीमत 10.99-15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी ने Honda Elevate को कुल चार वेरिएंट्स में पेश किया है।

आज से शुरू हुई डिलिवरी

होंडा ने जुलाई महीने में इस कार की बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया था, अगर आपने Honda Elevate की बुकिंग की थी तो आज से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने आज (4 सितंबर) को ही इस कार को लॉन्च किया। बता दें कि भारत पहला देश है, जिसमें होंडा एलिवेट को लॉन्च किया है।

Also read: 1 सितंबर से पहले खरीद लें Honda City, Amaze, जानें क्यों

Honda Elevate का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा से

बाजार में Honda Elevate का सीधा मुकाबला मारुति की ग्रैंड विटारा और हुंडई की क्रेटा, किआ सेल्टोस और टोयोटा की अर्बन क्रूजर हैराइडर जैसी अन्य कारों से होगा। कंपनी का दावा है कि यह SUV 16 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। स्पोर्टी लुक वाले इस SUV में होंडा ने 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस SUV में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 121Hp की पावर और 145Nm का टॉर्क पैदा करता है।

2030 तक पांच SUV लॉन्च करेंगी होंडा

वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने 2030 तक देश में पांच स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) पेश करने की योजना बनाई है। वह तेजी से विकसित होते इस सेक्टर में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है।

होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ताकुया त्सुमुरा ने कहा, ‘‘हमारा मकसद अब SUV सेक्टर पर है। एलिवेट से शुरुआत करते हुए हम 2030 तक पांच SUV लाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए SUV सेक्टर में रहना बहुत महत्वपूर्ण है, जो बिक्री के मामले में अग्रणी बन गई है।

भाषा के इनपुट के साथ

First Published - September 4, 2023 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट