रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने आज कहा कि हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (एचएएम) की परियोजनाओं पर काम पटरी पर चल रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने तरजीह के आधार पर एचएएम परियोजनाओं कआ आवंटन किया है, जिसका काम व्यापक तौर पर तय कार्यक्रम के मुताबिक चल रहा है।
इसमें कहा गया है, ‘करीब 60 प्रतिशत परियोजनाओं की लंबाई 3,200 किलोमीटर है, जो या तो पूरी हो चुकी हैं, या उन पर काम समय के मुताबिक चल रहा है। शेष परियोजनाओं में कमजोर प्रायोजकों के कारण देरी हो रही है।’
एनएचएआई की तमाम एचएएम परियोजनाएं चालू होने की ओर हैं। इनकी क्रेडिट प्रोफाइल में उल्लेखनीय सुधार हुआ है क्योंकि इन्हें लागू करने का जोखिम कम हुआ है और नकदी प्रवाह सही है। इसकी वजह से परियोजनाओं के पुनर्वित्तपोषण की क्षमता बढ़ेगी।
क्रिसिल रेटिंग ने सभी एचएएम सड़क परियोजनाओं का विश्लेषण किया है, जिनका आवंटन 2016 से 2018 के बीच हुआ है और लंबाई 5,400 किलोमीटर है। इन परियोजनाओं पर बड़े पैमाने पर काम हुआ है।
क्रिसिल रेटिंग के निदेशक आनंद कुलकणी ने कहा, ‘विश्लेषण में शामिल 5,400 किलोमीटर सड़कों में से 1,400 किलोमीटर चालू हैं। इनमें से ज्यादा हिस्से पर काम 6 महीने के भीतर पूरा हो गया था, जबकि कुछ में थोड़ी देरी हुई। समय से जमीन की उपलब्धता और मंजूरी से परियोजनाओं को लागू करने में मदद मिली है। 1,800 किलोमीटर सड़कों का काम निर्माण की अग्रिम अवस्था में है और हम उम्मीद करते हैं कि इनका निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।’
हाल ही में क्रिसिल डेटा में कहा गया था कि कोरोना की दूसरी लहर के असर से अप्रैल और मई, 2021 में आवाजाही कम हुई थी। जून, 2021 में कोविड-19 के नए मामले कम होकर औसतन 60,00 रह गए। ऐसे में कुछ राज्यों ने प्रतिबंधों में ढील दी, जबकि कुछ राज्यों में अभी आंशिक ढील है।