facebookmetapixel
TATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहाराMarket Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwCCar Loan EMI Calculator: 10 लाख की कार खरीदने का सपना? जानें आपकी सैलरी के हिसाब से कितना मिलेगा लोन!Grok controversy: X ने मानी गलती, महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया भरोसाIran Protest: ईरान में विरोध का तीसरा सप्ताह, सड़कों पर खौफनाक संघर्ष; मौतों का आंकड़ा बढ़ाWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कश्मीर में माइनस तापमान; दक्षिण में भारी बारिश का अलर्टNSE IPO को लेकर बड़ी खबर, इस महीने मिल सकती है सेबी की मंजूरी

रियल एस्टेट क्षेत्र में बढ़ रही हलचल

Last Updated- December 15, 2022 | 3:23 AM IST

कोविड से परेशान रियल एस्टेट क्षेत्र में खरीदारों के बढ़ते उत्साह और निर्माण गतिविधियों में तेजी से हलचल दिखने लगी है। आवासीय संपत्तियों की बिक्री में सुधार की आहट के बीच रियल एस्टेट कंपनियों ने आने वाली तिमाहियों में नई परियोजनाएं लाने के लिए कमर कस ली है। बेंगलूरु की रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स दूसरी और तीसरी तिमाहियों में सात नई परियोजनाएं लेकर आने वाली हैं। इससे पहले कंपनी ने सुस्त बाजार को देखते हुए अगस्त तक नई परियोजनाएं लाने की योजना टाल दी थी।
वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही से दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में नई परियोजनाओं की शुरुआत के साथ कंपनी अपना कारोबार कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर लाने के लिए जुट गई है। इस महामारी से पहले कंपनी हरेक तिमाही में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग और राजस्व हासिल कर रही थी। निवेशकों के साथ बातचीत में प्रेस्टीज एस्टेट्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक इरफान रज्जाक ने कहा, ‘दूसरी तिमाही में बिक्री पिछली तिमाही के मुकाबले निश्चित तौर पर
दोगुनी रहेगी।’ आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुमान के अनुसार कंपनी दक्षिण भारत में सस्ती एवं मझोली आवासीय परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार वित्त वर्ष 2022 के अंत तक होटल व्यवसाय में सुधार की उम्मीदों से कंपनी को अपना कारोबार पटरी पर लाने में मदद मिलेगी।
बेंगलूरु की ही रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा वित्त वर्ष 2021 में 3,000 करोड़ रुपये लागत से 11 नई परियोजनाएं शुरू कर रही है। इनमें से तीन परियोजनाएं हाल ही में शुरू की जा चुकी हैं। पूर्वांकरा के प्रबंध निदेशक आर पूर्वांकर ने कहा, ‘हमारी इन तीनों परियोजनाओं में लोगों ने खासी दिलचस्पी दिखाई है और बुकिंग भी अधिक हुई है। इसमें कोई शक नहीं कि अब आवासीय जायदाद की मांग में तेजी आई है, लेकिन कोविड-19 संकट के बाद लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से परियोजनाएं ढूंढ रहे हैं।’ इन नई परियोजनाओं के साथ कंपनी ने मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में दोबारा कदम रख दिया है।
कोविड-19 संकट और सुस्त अर्थव्यवस्था के कारण 2019 की दूसरी छमाही के मुकाबले इस वर्ष की पहली छमाही में नई आवासीय परियोजनाओं में 56 प्रतिशत तक गिरावट आई है। लेकिन रियल एस्टेट कारोबार पर नजर रखने वाली कंपनी एनारॉक कंसल्टेंट्स को लगता है कि रियल एस्टेट क्षेत्र में अब मजबूती आनी शुरू हो गई है। कंपनी का अनुमान है कि  इस क्षेत्र की नामी कंपनियों का बाजार में 75 से 80 प्रतिशत हिस्से पर दबदबा रहेगा। 2020 की पहली छमाही में बिक्री 49 प्रतिशत लुढ़

देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में ओबेरॉय रियल्टी जैसी कंपनियां दीवाली को ध्यान में रखकर नई परियोजनाएं ला रही हैं। गोरदेज प्रॉपर्टीज भी नई परियोजनाएं शुरू करने के लिए आवश्यक मंजूरी का इंतजार कर रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 में 1.5 करोड़ वर्गफुट क्षेत्र में परियोजनाएं शुरू करने की योजना बनाई है। बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में गोदरेज प्रॉपर्टीज के पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘नियामकीय मंजूरी मिलने के साथ ही हम अपनी परियोजनाएं शुरू कर देंगे। बाजार का मिजाज भांपकर हम जरूरत पडऩे पर रणनीति में बदलाव के लिए भी तैयार रहेंगे।’ सीबीआरई इंडिया में प्रबंध निदेशक (पूंजी बाजार एवं आवासीय कारोबार) गौरव कुमार का कहना है कि पिछले छह महीने से रुकी हुई मांग, आवास ऋण पर ब्याज दर में कमी, तैयार मकानों की भरमार और घर से काम करने के नए चलन के कारण 2020 की दूसरी छमाही में रियल एस्टेट का कारोबार खासी तेजी पकड़ेगा। हालांकि एएसके प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित भगत का कहना है कि सुधार की उम्मीदों के बावजूद रियल एस्टेट कंपनियों को सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा, ‘मांग धीरे-धीरे सुधरेगी इसलिए रियल्टी डेवलपरों को को 2020-21 की दूसरी छमाही में सस्ती एवं मझोली आवासीय परियोजनाओं की शुरुआत पर ध्यान देना चाहिए। बिक्री से पहले मिलने वाली नकदी पर अधिक निर्भर रहने के बजाय कंपनियों को वित्तीय बंदोबस्त से जुड़ी कवायदें पहले ही पूरी कर लेनी चाहिए।’

First Published - August 17, 2020 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट