facebookmetapixel
Motilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट

Gold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में भी तेजी; चेक करें ताजा दाम

Gold Silver Price: घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,38,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 2,45,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- January 09, 2026 | 9:39 AM IST
Gold and Silver price today

Gold and Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,38,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 2,45,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 255 रुपये की तेजी के साथ 1,37,997 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,37,742 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 254 रुपये की तेजी के साथ 1,37,996 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,37,997 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,37,729 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले साल 1,40,465 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

यह भी पढ़ें: सोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियो

चांदी तेज 

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही।  MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 2,276 रुपये की तेजी के साथ 2,45,600 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 2,43,324 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,713 रुपये की तेजी के साथ 2,45,037 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 2,47,127 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 2,43,670 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 2,59,692 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold and Silver Price तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेज रही।  Comex पर सोना 4,489.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,460.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 13.70 डॉलर की तेजी के साथ 4,474.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,584 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 76.67 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 75.14 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.08 डॉलर की तेजी के साथ 76.22 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने पिछले साल 82.67 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

MCX, Comex पर Gold and Silver Price

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,37,997 1,37,742 1,37,996
चांदी 2,45,600 2,43,324 2,45,037
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,489.30 4,460.70 4,474.40
चांदी 76.67 75.14 76.22

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय तक के हैं)

First Published - January 9, 2026 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट