facebookmetapixel
Q3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्तBudget 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? जानें निर्मला सीतारमण किस दिन पेश करेंगी बजटवेनेजुएला के बाद ट्रंप इन देशों में कर सकते हैं मिलिट्री एक्शन?

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी पहली ट्रायल फ्लाइट, अगले साल से शुरू होंगी उड़ानें

इसके चालू हो जाने से मुंबई हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक और यात्रियों की भीड़ का दबाव घटेगा। यात्रियों की सहूलियत बढ़ेगी और साथ ही साथ एयरलाइंस कंपनियों को भी इसका फायदा मिलेगा।

Last Updated- October 11, 2024 | 10:33 PM IST
Navi Mumbai Airport

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Navi Mumbai International Airport) पर शुक्रवार को एयरबस सी295 विमान को सफलतापूर्वक उतारने का परीक्षण किया गया। हवाई अड्डा परिसंचालन के अनुसार भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान सी295 दोपहर 12:14 बजे हवाई अड्डे के दक्षिणी रनवे- 26 पर उतरा । विमान के उतरने पर पानी की बौछार कर उसका स्वागत किया गया।

नवी मुंबई हवाई अड्डे का निर्माण अदाणी समूह कर रहा है। इस हवाई अड्डे से अगले वर्ष की शुरुआत में वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। नवी मुंबई हवाई अड्डे के पहले फेज के निर्माण में 18,000 करोड रुपए खर्च किए हैं। इसके अगले साल की शुरुआत में चालू हो जाने की उम्मीद है।

हर साल 2 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा

पहले चरण में हवाई अड्डे में एक रनवे और एक टर्मिनल बिल्डिंग होगी, जिसका डिजाइन कमल से प्रेरित होगा, जो हर साल 2 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।

2 लाख वर्ग मीटर के टी1 को एलईईडी (लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायरनमेंट डिज़ाइन, एक ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन प्रोग्राम जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है) गोल्ड मानकों के मुताबिक डिजाइन किया जा रहा है।

पांच चरणों में पूरा होगा काम

ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रॉजेक्ट 5 चरणों में पूरा होगा। पहले दो चरणों में प्रतिवर्ष दो करोड़ यात्री क्षमता होगी। पांचवें चरण तक यहां चार टर्मिनल और दो रनवे होंगे। एक रनवे और टर्मिनल का काम हो चुका है।

13 जुलाई को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरप्पु नायडू और केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने काम की समीक्षा की थी। मोहोल ने कहा था कि प्रतिवर्ष 9 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला यह प्रॉजेक्ट गेम चेंजर साबित होगा। पहले चरण की उड़ान 1 मार्च 2025 से होगी।

 

चार टर्मिनल और दो समानांतर रनवे होंगे

निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर नए हवाई अड्डे में चार टर्मिनल और दो समानांतर रनवे होंगे, जिसमें 350 विमानों के लिए पार्किंग की जगह होगी। हवाई अड्डे का लेआउट टर्मिनलों के बीच सुगम नेविगेशन की अनुमति देगा। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मुंबई के दूसरे अंतरराष्ट्रीय विमानन केंद्र के रूप में काम करेगा ।

इसके चालू हो जाने से मुंबई हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक और यात्रियों की भीड़ का दबाव घटेगा। यात्रियों की सहूलियत बढ़ेगी और साथ ही साथ एयरलाइंस कंपनियों को भी इसका फायदा मिलेगा। फिलहाल मुंबई एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में शुमार है।

हवाई अड्डे का नाम होगा दिनकर बालू पाटिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण रायगड जिले में उलवा और पनवेल के बीच 1,600 हेक्टेयर जमीन पर किया जा रहा है। इसमें सिडको नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रही है। इसकी अनुमानित लागत 19 हजार 600 करोड़ रुपये है। 2020 में GVK से अडानी द्वारा परियोजना को संभालने के बाद, 2021 में निर्माण शुरू हुआ और पहले की देरी के बावजूद अब यह पटरी पर है।

निर्माणाधीन हवाई अड्डे का नाम जुलाई 2022 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद स्वर्गीय पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया के नेता दिनकर बालू पाटिल के नाम पर रखा गया है।

First Published - October 11, 2024 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट