facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी पहली ट्रायल फ्लाइट, अगले साल से शुरू होंगी उड़ानें

इसके चालू हो जाने से मुंबई हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक और यात्रियों की भीड़ का दबाव घटेगा। यात्रियों की सहूलियत बढ़ेगी और साथ ही साथ एयरलाइंस कंपनियों को भी इसका फायदा मिलेगा।

Last Updated- October 11, 2024 | 10:33 PM IST
Navi Mumbai Airport

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Navi Mumbai International Airport) पर शुक्रवार को एयरबस सी295 विमान को सफलतापूर्वक उतारने का परीक्षण किया गया। हवाई अड्डा परिसंचालन के अनुसार भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान सी295 दोपहर 12:14 बजे हवाई अड्डे के दक्षिणी रनवे- 26 पर उतरा । विमान के उतरने पर पानी की बौछार कर उसका स्वागत किया गया।

नवी मुंबई हवाई अड्डे का निर्माण अदाणी समूह कर रहा है। इस हवाई अड्डे से अगले वर्ष की शुरुआत में वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। नवी मुंबई हवाई अड्डे के पहले फेज के निर्माण में 18,000 करोड रुपए खर्च किए हैं। इसके अगले साल की शुरुआत में चालू हो जाने की उम्मीद है।

हर साल 2 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा

पहले चरण में हवाई अड्डे में एक रनवे और एक टर्मिनल बिल्डिंग होगी, जिसका डिजाइन कमल से प्रेरित होगा, जो हर साल 2 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।

2 लाख वर्ग मीटर के टी1 को एलईईडी (लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायरनमेंट डिज़ाइन, एक ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन प्रोग्राम जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है) गोल्ड मानकों के मुताबिक डिजाइन किया जा रहा है।

पांच चरणों में पूरा होगा काम

ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रॉजेक्ट 5 चरणों में पूरा होगा। पहले दो चरणों में प्रतिवर्ष दो करोड़ यात्री क्षमता होगी। पांचवें चरण तक यहां चार टर्मिनल और दो रनवे होंगे। एक रनवे और टर्मिनल का काम हो चुका है।

13 जुलाई को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरप्पु नायडू और केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने काम की समीक्षा की थी। मोहोल ने कहा था कि प्रतिवर्ष 9 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला यह प्रॉजेक्ट गेम चेंजर साबित होगा। पहले चरण की उड़ान 1 मार्च 2025 से होगी।

 

चार टर्मिनल और दो समानांतर रनवे होंगे

निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर नए हवाई अड्डे में चार टर्मिनल और दो समानांतर रनवे होंगे, जिसमें 350 विमानों के लिए पार्किंग की जगह होगी। हवाई अड्डे का लेआउट टर्मिनलों के बीच सुगम नेविगेशन की अनुमति देगा। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मुंबई के दूसरे अंतरराष्ट्रीय विमानन केंद्र के रूप में काम करेगा ।

इसके चालू हो जाने से मुंबई हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक और यात्रियों की भीड़ का दबाव घटेगा। यात्रियों की सहूलियत बढ़ेगी और साथ ही साथ एयरलाइंस कंपनियों को भी इसका फायदा मिलेगा। फिलहाल मुंबई एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में शुमार है।

हवाई अड्डे का नाम होगा दिनकर बालू पाटिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण रायगड जिले में उलवा और पनवेल के बीच 1,600 हेक्टेयर जमीन पर किया जा रहा है। इसमें सिडको नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रही है। इसकी अनुमानित लागत 19 हजार 600 करोड़ रुपये है। 2020 में GVK से अडानी द्वारा परियोजना को संभालने के बाद, 2021 में निर्माण शुरू हुआ और पहले की देरी के बावजूद अब यह पटरी पर है।

निर्माणाधीन हवाई अड्डे का नाम जुलाई 2022 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद स्वर्गीय पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया के नेता दिनकर बालू पाटिल के नाम पर रखा गया है।

First Published - October 11, 2024 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट