शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि, बाजार में तेज गिरावट के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) योजनाओं में अक्टूबर में रिकॉर्ड निवेश आया। इस दौरान नेट निवेश 22 फीसदी बढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में गिरावट के बीच खरीदारी का अवसर देखते हुए निवेशकों ने एकबारगी इक्विटी एमएफ में निवेश किया है। इससे इस सेगमेंट में रिकॉर्ड निवेश हुआ है।
म्यूचुअल फंड उद्योग की बॉडी एम्फी (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए इस दौरान 25,323 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश हुआ। वहीं, नए फंड ऑफर (NFO) में 4,047 करोड़ रुपये का निवेश आया।
गिरावट के दिन एकमुश्त लाभ से हो सकता है फायदा
एक्सपर्ट्स सलाह दे रहे हैं कि एसआईपी (SIP) और सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) तथा ज्यादा गिरावट के दिन एकमुश्त (lump sum) खरीद के जरिये निवेश करना लाभकारी हो सकता है।
एडलवाइस म्यूचुअल फाब्ड के प्रेसिडेंट एंड हेड (सेल्स) दीपक जैन का कहना है कि बाजार जैसे-जैसे रफ्तार पकड़ता है, जोखिम उठाने की क्षमता भी वैसे-वैसे बढ़ती है। निवेशक अब ज्यादा आक्रामक दांव लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि समय के साथ निवेशकों की बाजार के बारे में समझ बेहतर हो जाती है और वे सेक्टोरल और थीमेटिक फंड (Thematic Fund) जैसे अधिक बारीक म्युचुअल फंड स्कीम में दांव लगा सकते हैं।
बाजार गिरने पर निवेश करना पसंद कर रहे हैं लोग
जैन ने एसआईपी (SIP) को लेकर कहा कि गिरावट के मौजूदा दौर में वोलेटिलिटी बहुत ज्यादा लग सकती है। लेकिन निफ्टी पर यह अभी भी 10% से कम है। हमने अतीत में इससे भी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखा है।
उन्होंने कहा कि साथ ही निवेशक अब समझदार हो गए हैं और वोलेटिलिटी के हिसाब से निवेश की योजना बना रहे हैं। लोग अब बाजार में गिरावट के समय ज्यादा निवेश करना पसंद कर रहे हैं।
किस केटेगरी में लगाएं पैसा ?
ज्यादा मुनाफा पाने के लिए लोगों को अपनी जोखिम उठाने और सहने की क्षमता का आकलन करना चाहिए। ध्यान में रखने की बात यह है कि आप अपनी योजना पर टिके रहें और फ्लेक्सी कैप, लार्जकैप, मिडकैप या बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (BAF) जैसे अलग-अलग फंडों में निवेश करें।
एनएफओ में पिछले कुछ माह के दौरान भारी निवेश को लेकर उन्होंने कहा कि नए प्रोडक्ट अधिक जोखिम लेने और नई चीजों को आजमाने के लिए निवेशकों के बढ़ते इंटरेस्ट को पूरा करते हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड संबंधित सलाह एक्सपर्ट के निजी विचार हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)