दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अपने तीन मित्रों स्टेशन पर ताला जड़ दिया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन (Lok Kalyan Marg Station) पर एंट्री और एग्जिट के गेट बंद कर दिए गए हैं।
पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय बंद
इसके अलावा पटेल चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों (Central Secretariat metro station) पर भी एंट्री और एग्जिट प्रतिबंधित कर दिया गया है।
डीएमआरसी (DMRC) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश/निकास अगली सूचना तक बंद रहेगा। ”
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करने का ऐलान किया है जिसके चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Security Update
Due to security reasons, entry/exit at Lok Kalyan Marg Metro station, Gate no 3 of Patel Chowk Metro Station and Gate no 5 of Central Secretariat Metro station will remain closed till further notice.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 26, 2024
उल्लेखनीय हो केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ने अब खत्म हो चुकी दिल्ली एक्ससाइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। वह 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं।
इससे पहले शुक्रवार को भी डीएमआरसी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीजेपी कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आईटीओ और लोक कल्याण मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट को बंद कर दिया था
सेंट्रल दिल्ली में यातायात प्रतिबंधित, कई सड़कें बंद
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी के साथ दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के मध्य भाग में वाहनों की आवाजाही रोक दी है।
एक एडवाइजरी में दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने कहा कि सेंट्रल दिल्ली में यातायात प्रभावित रह सकता है और तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और केमल अतातुर्क मार्ग पर वाहनों की पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Traffic Advisory
In view of special Law & Order arrangement in New Delhi area on 26.03.2024, traffic will be affected.
Kindly follow the advisory#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/5BUosjCzmy
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 25, 2024