facebookmetapixel
Double Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32%, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई घटकर 1.33% पर आईटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्मानाNephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटसकेंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्नडॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दामWakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरलCorona Remedies IPO की दमदार लिस्टिंग, कमजोर बाजार में ₹1,470 पर एंट्री; हर लॉट पर ₹5712 का मुनाफा

कृषि कानूनों और एमएसपी पर गतिरोध बरकरार

Last Updated- December 10, 2022 | 2:11 AM IST

केंद्र सरकार और आंदोलन कर रहे किसानों के बीच बातचीत का आठवां दौर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी और कृषि कानून वापस लेने की मांग की भेंट चढ़ गया। दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े रहे और बातचीत बेनतीजा रही। मगर दोनों ही 8 जनवरी को एक बार फिर वार्ता के लिए राजी हो गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती थी कि किसान इन तीन अधिनियमों के हर प्रावधान पर चर्चा करें और उसमें आ रही दिक्कत बताएं। मगर किसान कानूनों को पूरी तरह रद्द किए जाने की मांग पर ही अड़े हैं। एक बयान के मुताबिक मुताबिक केंद्र सरकार ने किसानों से कहा कि सरकार आगे बढऩे से पहले इन अधिनियमों के सकारात्मक पहलुओं के बारे में देश के अन्य किसानों के साथ चर्चा करना चाहती है।
बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संवाददाताओं से कहा, ‘केंद्र चाहता है कि किसान संगठन तीन कृषि कानूनों के वे प्रावधान बताएं, जिन पर उन्हें आपत्ति है। दोनों पक्षों को समाधान के लिए प्रयास करना होगा (ताली दोनों हाथ से बजती है)। लेकिन हमें उम्मीद है कि 8 जनवरी को बैठक में कोई समाधान निकल आएगा। आज की चर्चा सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई, लेकिन किसान संगठन एक ही बिंदु पर अटके हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि किसान संगठनों को सरकार में भरोसा नहीं होता तो वे बातचीत के लिए नहीं आते।
इस बीच सभी की नजरें सर्वोच्च न्यायालय पर टिकी हैं, जहां कई याचिकाओं की सुनवाई होनी है। इन याचिकाओं में दिल्ली के मुख्य प्रवेश बिंदुओं को बंद किए जाने को चुनौती दी गई है। शीर्ष अदालत पहले केंद्र सरकार से पूछ चुकी है कि सुनवाई जारी रहने तक क्या कानूनों का क्रियान्वयन टाला जा सकता है। किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। ये किसान (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, 2020, किसान उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवद्र्घन एवं सुविधा) अधिनियम 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम हैं।
इन कानूनों को सितंबर में लागू किया गया था। केंद्र सरकार ने इन्हें कृषि क्षेत्र के अहम सुधार करार दिया है, जिनसे बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी और किसान देश में कहीं भी अपनी उपज बेच पाएंगे।
लेकिन आंदोलनरत किसानों को डर है कि नए कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य की सुरक्षा और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी। इससे वे बड़े उद्योगपतियों पर आश्रित हो जाएंगे। सरकार ने बार-बार यह भरोसा दिलाया है कि एमएसपी और मंडी व्यवस्था बनी रहेगी। सरकार ने विपक्ष पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है।
अब तक इन तीन अधिनियमों पर किसानों और केंद्र सरकार के बीच सात चरणों की चर्चा हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि आज की बैठक उन किसानों को श्रद्धांजलि देकर शुरू की गई, जिन्होंने इस समय जारी विरोध-प्रदर्शन के दौरान जान गंवाई है। सरकार और किसान संगठनों के बीच 30 दिसंबर को छठे दौर की बातचीत में दो मांगों पर सहमति बनी थी। ये मांग पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से बाहर करना और बिजली सब्सिडी को जारी रखना थीं।

First Published - January 4, 2021 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट