facebookmetapixel
100 गीगावॉट लक्ष्य के लिए भारत में परमाणु परियोजनाओं में बीमा और ईंधन सुधारों की जरूरत: एक्सपर्टCII ने बजट 2026-27 में निवेश और विकास बढ़ाने के लिए व्यापक सुधारों का रखा प्रस्तावRBI ने बैंकों को कहा: सभी शाखाओं में ग्राहकों को बुनियादी सेवाएं सुनिश्चित करें, इसमें सुधार जरूरीसाल 2025 बना इसरो के लिए ऐतिहासिक: गगनयान से भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की उलटी गिनती शुरूदिल्ली देखेगी मेसी के कदमों का जादू, अर्जेंटीना के सुपरस्टार के स्वागत के लिए तैयार राजधानीदमघोंटू हवा में घिरी दिल्ली: AQI 400 के पार, स्कूल हाइब्रिड मोड पर और खेल गतिविधियां निलंबितUAE में जयशंकर की कूटनीतिक सक्रियता: यूरोप ब्रिटेन और मिस्र के विदेश मंत्री से की मुलाकात‘सच के बल पर हटाएंगे मोदी-संघ की सरकार’, रामलीला मैदान से राहुल ने सरकार पर साधा निशानासेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होते ही सस्ती होंगी मोटापा और मधुमेह की दवाएं, 80% तक कटौती संभवप्रीमियम हेलमेट से Studds को दोगुनी कमाई की उम्मीद, राजस्व में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने की कोशिश

टीका पंजीयन को उमड़ी भीड़

Last Updated- December 12, 2022 | 5:25 AM IST

देश भर में 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों के कोविड टीकाकरण के लिए पंजीयन की शुरुआत होते ही लोगों के बड़े पैमाने पर लॉग इन करने से कोविन पोर्टल पर भारी दबाव देखने को मिला। पहले दिन 87 लाख से अधिक लोगों ने टीकाकरण के लिए पंजीयन कराया। कोविन पोर्टल पर प्रति सेकंड 55,000 लोग पहुंचे। नैशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ आरएस शर्मा ने ट्विटर पर कहा कि पहले दिन 79 लाख से अधिक पंजीयन हुए और इनमें से अधिकांश आखिरी तीन घंटों में यानी शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच हुए।
कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है। पहले दिन वेबसाइट कई मौकों पर क्रैश भी हुई। हालांकि कई लोग बहुप्रतीक्षित टीके के लिए पंजीयन कराने में कामयाब भी हुए।
कई लोगों को वन टाइम पासवर्ड पाने मेंं दिक्कत हुई तो कई लोगों को वेबसाइट के लोड न होने की समस्या का सामना करना पड़ा। कई लोग पंजीयन में कामयाब रहे लेकिन हर किसी को टीकाकरण के लिए तय तारीख और समय का आवंटन नहीं हुआ। दिल्ली के एक कारोबारी ने कहा, ‘मुझे कई पिन कोड का इस्तेमाल करना पड़ा और आखिरकार मुझे ऐसा एक केंद्र मिला जहां अप्वाइंटमेंट मिल रहे थे। सबसे नजदीकी उपलब्ध तारीख मई के मध्य की थी।’
तकनीकी विशेषज्ञों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार ठीक अनुमान नहीं लगा सकी कि कितने लोग पंजीयन का प्रयास करेंगे। यह तादाद सरकार के अनुमान से काफी अधिक थी। एक विशेषज्ञ ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि बैकएंड क्षमता में समस्या आई। किसी भी ऐप्लीकेशन के लिए संभावित उपयोगकर्ताओं की एक अनुमानित अधिकतम सीमा होती है। ऐसे परिदृश्य में अनुमान का गलत होना स्वाभाविक है।’ उन्होंने कहा कि यदि क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट की व्यवस्था होती तो शायद लोगों को इस कदर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा, ‘ऐप्लीकेशन धीमी थी, सर्वर कै्रश होने की समस्या नहीं आई।’ पंजीयन की शुरुआत दोपहर मेंं होने के कारण भी लोगों मेंं आपाधापी दिखी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीके स्वपंजीयन के बाद ही लगाए जाएंगे और इनके लिए कोविन या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से अग्रिम रूप से समय और स्थान बुक करना होगा। इस बार लोग सीधे जाकर या केंद्र पर पंजीयन करवा कर टीकाकरण नहीं करा सकेंगे। ऐसा सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने और टीकाकरण केंद्रों को भीड़ से बचाने के लिए किया गया है।
18 से 45 की उम्र के लोगों का टीकाकरण सरकारी के साथ निजी केंद्रों पर भी किया जाएगा। सरकारी केंद्रों के लिए राज्य सरकारें टीके की खरीद करेंगी। कई राज्यों ने इस आयु वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क टीकाकरण की घोषणा की है। निजी केंद्र टीकों की कीमत स्वयं घोषित करेंगे और यह बुकिंग के समय कोविन ऐप पर नजर आएगी। फिलहाल निजी अस्पतालों में 45 से अधिक उम्र के लोगों को 250 रुपये में टीके लगाए जा रहे हैं। यह सिलसिला एक मई से थम जाएगा।

First Published - April 28, 2021 | 11:35 PM IST

संबंधित पोस्ट